पंडरिया क्षेत्र के आस पास के विभिन्न ग्रामो में राम नवमी के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा

पंडरिया क्षेत्र के आस पास के विभिन्न ग्रामो में राम नवमी के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा

AP न्यूज़ : पंडरिया राम नवमी के पावन पर्व में ग्राम तिलाइभाठ में युवाओं ने निकाली मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की शोभा यात्रा। रामनामी धुन पारंपरिक रूप से ढोलक मेंजीरे के धुन में लोग डूबे हुए नजर आए,गांव युवाओं की उत्साह भगवा झंडे के साथ बच्चो में भी काफी उत्साह रहा , हर घरों की माताएं बहनें अपने घर के सामने रंगोली बनाकर आरती की थाली लेकर पूजा किए,ग्राम भ्रमण कर भंडारा प्रसाद वितरण किया गया,इस शोभायात्रा में जिला सह संयोजक बजरंग दल कवर्धा डॉ शैलेंद्र साहू ,सुमित तिवारी,it cell प्रमुख तेज प्रकाश तिवारी, अमित राजपूत,पवन साहू ,श्रवण साहू,श्रीनिवास यादव,जिला गौ रक्षा सह प्रमुख अपेंद्र चौबे समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे