ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

कबीरधाम पुलिस के द्वारा 04 माह के भीतर कुल- 878/ जुआरियों पर की गई धारा-13 जुआ एक्ट की कार्यवाही।


कवर्धा:दिनांक-10/11/2021कबीरधाम पुलिस के द्वारा 04 माह के भीतर कुल- 878/ जुआरियों पर की गई धारा-13 जुआ एक्ट की कार्यवाही।

कुल नकदी रकम 677835/ रुपये जुआरियों से पुलिस ने किया जप्त।

जिले को अपराध मुक्त बनाने जुआरियों पर कबीरधाम पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।

जिले को अपराधमुक्त बनाने कबीरधाम पुलिस के द्वारा शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के असामाजिक तत्व जो लगातार जुआ खेलकर स्वयं तथा आसपास के आम जनों को जुआ खेलने के लिए प्रोत्साहित करते थे, ऐसे असामाजिक तत्वों के द्वारा स्वयं के साथ-साथ अनेको घर परिवारों को आर्थिक एवं मानसिक तौर पर क्षति पहुंचाया जाता है, जिनके विरुद्ध कबीरधाम पुलिस कप्तान श्री मोहित गर्ग के द्वारा जिले का पदभार ग्रहण कर क्षेत्र भ्रमण के दौरान क्षेत्रवासियों के द्वारा जुआरियों पर लगाम लगाने अपील किया गया था, जिस पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा तत्काल जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना/ चौकी क्षेत्र में जुआ एक्ट की लगातार उचित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था। जिससे आम जनों को जुआ से होने वाले हानी से सुरक्षित रखा जा सके। इसी तारतम्य में विगत 04 माह के भीतर कुल जुआ के(207) प्रकरण कबीरधाम जिले के थाना/चौकी में दर्ज किए गए, जिसमें कुल (878) आरोपियों को कबीरधाम पुलिस के द्वारा उचित वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है, तथा उक्त आरोपियों से कुल 677835/ रुपये भी जप्त किया गया है। जिसमें थाना सिटी कोतवाली के कुल 31 प्रकरण में 150 आरोपी तथा 124910/ रुपये। थाना पिपरिया के 27 प्रकरण में 150 आरोपी एवं 53550/ रुपये। थाना सहसपुर लोहारा के 28 प्रकरण में 142 आरोपी से कुल 152835/ रुपये। थाना सिंघनपुरी जंगल के 09 प्रकरण में 42 आरोपी से 10965/ रुपये। थाना बोड़ला के 24 जुआ के प्रकरण में 90 आरोपियों को गिरफ्तार कर 146190/ रुपये। थाना पंडरिया के 12 प्रकरण में 55 आरोपी एवं 102770/ रुपये। थाना पांडातराई के 13 प्रकरण में 51 आरोपी एवं 19315/ रुपये। थाना कुंण्डा के 57 प्रकरण में 168 आरोपियों से 54510/ रुपये। थाना कुकदुर के 01 प्रकरण में 08 आरोपियों से 2560/ रुपये। थाना भोरमदेव के 05 प्रकरण में 22 आरोपियों से 10230/रुपये। 04 माह के भीतर कुल जुमला/ नगदी रकम 677835/ रुपये जुआरियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही कर कबीरधाम पुलिस के द्वारा जप्त किया गया है। जुआरियों पर लगाम लगाने कबीरधाम पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page