जुआ सट्टा पर लोहारा पुलिस की कार्यवाही, दो अलग-अलग प्रकरणो में सट्टा पट्टी व नगदी रकम किया जप्त

कवर्धा : जिले के स.लोहरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिड़ोरा चौक में पुलिस ने दबिश देकर सटोरियों पर कार्यवाही की है। थाना स.लोहरा से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस अधीक्षक के.एल.ध्रुव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, उप पुलिस अधीक्षक बी.आर.मण्डावी के मार्गदर्शन में लोहारा थाना की टीम के द्वारा मुखबीर की सूचना पर बिड़ोरा चौक पुलिया के पास आरोपी सलमान खान पिता सैय्युब खान उम्र 26 साल को गिरफ्तार किया गया। वहीँ दूसरा आरोपी राजेश पोर्ते पिता रमेशु पोर्ते उम्र 19 साल निवासी जमुनिया के पास से अलग अलग 02 नग सट्टा पट्टी व 2 नग डाट पेन और जुमला नगदी रकम 12300 रूपये सहित रंगे हाथ सट्टा पट्टी लिखते गिरफ्तार किया गया है। उक्त मामले में पुलिस के द्वारा जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया और आरोपी के विरूध्द थाना स0 लोहारा मे अपराध क्रमांक 119/20, 120/20 धारा 4(क) जुआ एक्ट दर्ज कर कार्यवाही की गई।