दुकान सील के साथ लगाया जुर्माना
कवर्धा– कोरोना वायरस संक्रमण न फैले इसके लिए जिला कलेक्टर कबीरधाम द्वारा 06 मई तक का लाॅकडाउन घोषित किया गया है
नगर पालिका कवर्धा टीम ने आज लाॅकडाउन नियम का पालन नही करने वाले गांधी मैदान स्थित लुनिया किराना स्टोर्स, शिवशंकर किराना स्टोर्स एवं कान्हा ट्रेडर्स के खिलाफ जुर्माना लगाते हुए दुकान सील कर दिया गया है। इन लोगों द्वारा लगातार कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए दुकान का आधा शटर खोलकर व्यापार किया जा रहा था। जिसे आज पालिका टीम द्वारा सील कर दिया गया है।
हॉस्पिटल पर लगा 1 हजार का जुर्माना
कवर्धा फ्रैक्चर हॉस्पिटल ने अपने हॉस्पिटल से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट को बाहर में ही फेक दिया गया था जबकि हॉस्पिटल से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट निर्धारित स्थान पर डिस्पोज़ किया जाना है इसी लापरवाही के कारण कवर्धा फ्रैक्चर हॉस्पिटल पर 1000 रुपये का दंड लगाते हुए दुबारा निर्धारित स्थान पर ही मेडिकल वेस्ट डिस्पोज़ करने हेतु समझाइस दी गई..