बिजली की आंख-मिचौली से बढ़ी परेशानी,रातभर लोग हो रहे है परेशान:-अवनीश कश्यप

बिजली की आंख-मिचौली से बढ़ी परेशानी,रातभर लोग हो रहे है परेशान:-अवनीश कश्यप

बिजली कटौती से आमजन परेशान, कभी भी गुल हो जाती है बिजली
कवर्धा/पंडरिया:-कांग्रेस पार्टी के निष्ठावानव समर्पित सिपाही युवा अधिवक्ता एवं कांग्रेस नेता अवनीश कश्यप ने अपने जारी बयान में कहा कि बिजली कटौती से ग्रामवासी एवं नगरवासी काफ़ी परेशान हैं। किसी भी गांव, शहर, वार्ड,मोहल्ले में बिजली सहसा बंद कर दी जाती है। इससे नागरिकों एवं आमजनों में काफी रोष व्याप्त है। हवा-तूफान चलते ही कई-कई घंटे तक के लिए लाईट गुल कर दी जाती है।
बीते दिनों से लेकर अबतक कई-कई घण्टों के लिए लाइट की आपूर्ति बंद कर दी जाती है ।ऐसे में लोगों ने आंखों ही आंखों में रात काटी।बिजली कटौती ने लोगों को परेशान कर रखा है। आए दिन किसी न किसी गांव, शहर ,वार्ड, व क्षेत्र में बिजली विभाग की आंख मिचौली चल रही है।
गुरुवार रात को विद्युत विभाग की मनमानी से ग्राम महली के अधिकांश वार्ड आंधे में डूबे रहे। रात लगभग 12 बजे से एक दो बजे तक बिजली अचानक बंद कर दी गई। क्षेत्र के ग्राम नानापुरी,पेन्द्रिखुर्द, बनियाकुबा, सूरजपुरा कला, नवापारा, दुल्लापुर एवं भुवालपुर,महका, समेत कई ग्रामों में बिजली बंद होने से लोग अत्यंत परेशान रहे। गर्मी के चलते लोगों को और ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा। मच्छरों से भी लोग त्रस्त रहे।
ग्रामीण क्षेत्रों में आमजनों व क्षेत्र के देवतुल्य जनता का हाल-बेहाल है
अंचल में बारिश, तूफान नहीं आने के बाद भी बिजली गुल रहना आम बात हो गई है। ग्रामीण क्षेत्र में पिछले कई दिनों से उपरोक्त दर्शित ग्राम के साथ अन्य ग्रामों में लगातार लाईट गुल हो रही है। ग्राम महली, सूरजपुरा कला, बनियाकुबा, दुल्लापुर, सहित अधिंकाश गांवों का हाल यही है। रात में कई बार अचानक बिजली गुल हो जाने के बाद सुधार के लिए विभाग दिलचस्पी नहीं दिखाता। बिजली गुल से दिक्कतें बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि महली समेत नजदीकी गांवों में बिजली व्यवस्था अक्सर ठप्प रहता है। विद्युत विभाग के अधिकारी इस दिशा में ध्यान नहीं देते। विद्युत उपभोक्ता परेशान रहते हैं। विद्युत विभाग के अधिकारी लोडिंग बढऩे का हवाला देकर अपना बचाव कर लेते है।
श्री कश्यप ने आगे कहा कि गर्मी जहां अपना रौद्र दिखाना शुरू कर दिया है वही बिजली की भी आंख मिचौली शुरू हो गई है।रात में किसी भी समय घण्टों भर के लिए आपूर्ति ठप कर दी जाती है।इस तरीक़े के मनमानी अघोषित विद्युत कटौती से लोग काफ़ी परेशान हो चुके हैं। दिन में लाईन सुधार कार्य के नाम पर मोहल्लों की बिजली बंद की जा रही है। बिजली न होने के कारण लोग इस भीषण गर्मी में परेशान हो रहे है।
बिजली विभाग भले ही बेहतर विद्युत आपूर्ति के दावे करे,लेकिन गर्मी शुरू होते ही उसके सारे दावे फेल हो जाते है। बिजली विभाग ने मेंटनेंसव लाइन दुरुस्त के नाम पर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में कई-कई दिनों तक घण्टों-घण्टों के लिए लाईट बंद रखा है।
रात में क्षेत्र के अनेकों गांवों में घण्टों के लिए विद्युत की आपूर्ति ठप कर दी जाती है। आमजनों को अच्छी ख़ाशी परेशानियों एवं दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।वही दिन में ग्राम पंचायत महली के मोहल्ले में बिजली कर्मियों की ओर से लाईन पर 5 से 6 घण्टे तक कार्य किया जाता है।इस दौरान सम्बंधित फीडर के मोहल्लों की आपूर्ति ठप कर दी जाती है।ऐसी गर्मी से लोग बिजली न होने पर परेशान हो उठते हैं। विद्युत विभाग आमजनों को कोई बिना सूचना एवं जानकारी दिए बगैर अचानक लाईन बंद कर देते हैं।ऐसे सहसा बिजली कटौती से लोग पानी के लिए तरस जाते है।व रात्रि में सर्प, बिच्छू काटने का डर आम लोगों के मन मे सदा बना रहता है। श्री कश्यप ने बताया कि पंडरिया क्षेत्र की विधायक भावना बोहरा निष्क्रिय विधायक है मात्र लोगों के नज़रों में चर्चा में बने रहने के लिए दौरा एवं प्रवास करते हैं। वे वर्तमान में झारखंड क्षेत्र के चुनाव प्रचार में मिली जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं क्षेत्र की जनता से उनका कोई लेना देना नही है। गर्मी बढ़ने के साथ साथ चोरी की घटनाओं में भी वृद्धि हो रही है। ऐसे अघोषित बिजली कटौती होते रही तो आमजनों का विश्वास जनप्रतिनिधियों से उठ जाएगा और क्षेत्र की जनता सड़क पर आने में कोई देरी नहीं करेगी।
विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मैं दो टूक में कहना चाहता हूं कि विद्युत की आपूर्ति लगातार जनता को मुहैया कराना आपकी नैतिक जिम्मेदारी है आप अपने कर्तव्य को ना भूले व क्षेत्र में लगातार बिजली की आपूर्ति करते रहे अन्यथा आप जनता की घोर विरोध की सामना करने के लिए तैयार रहे।