ChhattisgarhKabirdham
समस्या: इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय पंडरिया में स्वच्छता के अभाव में पढ़ रहे हैं छात्र-छात्राएं

समस्या: इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय पंडरिया में स्वच्छता के अभाव में पढ़ रहे हैं छात्र-छात्राएं
AP न्यूज़ पंडरिया
बात करे स्वच्छता की तो स्वच्छ जल और वायु सभी को पसंद है। इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय में दूर-दूर से छात्र-छात्राएं अध्ययन करने कॉलेज पहुंचते हैं और अध्ययन करते हैं पढ़ाई जैसी तैसी ठीक-ठाक चलती है। लेकिन स्वच्छता की मानो तो बाथरूम एवं टॉयलेतो में बहुत गंदी और बदबू दायक है, बदबू की वजह से छात्र छात्राओं को परेशानी होती है। छात्राओं का कहना है कि बाथरूम इस प्रकार गंदी है कि अंदर क्या बाहर भी बैठना मुश्किल हो रहा है बदबू की वजह से अध्ययन में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस पर महाविद्यालय प्रशासन ध्यान दें और बाथरूम एवं टॉयलेट की सफाई करें करवाएं।