शासकीय हाई स्कूल झीरबांधा में प्रियांशु सिन्हा 82% अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया

शासकीय हाई स्कूल झीरबांधा में प्रियांशु सिन्हा 82% अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।
शासकीय हाई स्कूल झीरबांधा का परीक्षा परिणाम 94.23 रहा

स/लोहारा ः- विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल झीरबांधा का १०वी बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम 93.23%रहा जिनमे 82%अंक के साथ प्रियांशु सिन्हा विद्यालय में प्रथम स्थान पर किये
इस वर्ष 10 वी बोर्ड परीक्षा में विद्यालय से कुल 52 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये थे जिनमे से 23विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुये 26 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुये,2 विद्यार्थी अनुउत्तीर्ण हुये एवं 1 विद्यार्थी पूरक आये इस प्रकार विद्यालय का परीक्षा परिणाम 94.23% रहा। जिनमे प्रथम स्थान प्रियांशु सिन्हा 82%,द्वितीय स्थान कुमारी उम्मेश्वरी 78.8%,तृतीय स्थान चंद्रशेखर पटेल 75.6% के साथ विद्यालय में सर्वाधिक अंक अर्जित किये. विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र प्रियांशु प्रतिदिन 5km सायकल से विद्यालय आते-जाते थे ज़ो सफलता का श्रेय अपने गुरुजन के साथ साथ अपने माता अंजना (गृहणी), पिता रोहित सिंहा (कृषक)को दिये है ।

विद्यालय का श्रेष्ठ परिणाम का श्रेय संस्था के प्राचार्य जगदीश राम साहू, व्याख्याता-मानसिंग सेन,घनश्याम दास,अशोक बोरकर,परमीला वर्मा,एवं शशिजीत सिह ठाकुर सहायक शिक्षक को जाता है जिनके अथक प्रयास से श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम प्राप्त हुये ।





