Entertainment
प्रियंका चोपड़ा जोनस ने की पहल, ऑस्कर नॉमिनेटेड ‘बिट्टू’ की बच्चियों की शिक्षा की जिम्मेदारी ली

ऑस्कर के लिए नामांकित फ़िल्म ‘बिट्टू’ जिसे बनाया है करिश्मा देव दुबे ने जिसमें आठ साल और दस साल की दो बहनों की जिंदगी की जद्दोजहद को बताया गया।