प्राचार्य की नई पहल बेहतर शिक्षा के लिए अभिभावकों से मांगे सुझाव

प्राचार्य की नई पहल बेहतर शिक्षा के लिए अभिभावकों से मांगे सुझाव

AP न्यूज़ पंडरिया – विकासखंड पंडरिया के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल सोमनापुर नया में विकासखंड शिक्षा अधिकारी जी पी बनर्जी के मार्गदर्शन मे शाला प्रवेश उत्सव के साथ शाला प्रबंध समिति एवम अभिभावकों के बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य संतोष कुमार साहू ने शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए अभिभावकों से सुझाव मांगे। कि बच्चे रोज स्कूल आए और आगे चलकर एक अच्छे सामाजिक व्यक्ति बन सके। संस्था मे पढाई को और अधिक रुचिकर बनाने के लिए मासिक परीक्षा का आयोजन, कमजोर बच्चो के लिए उपचारात्मक शिक्षा, खेल आधारित शिक्षा विविध शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से शिक्षको द्वारा बेहतरीन अध्यापन कराया जाता है। आगे उन्होंने बताया कि विगत छः वर्षो से बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है।
इस वर्ष भी कुल 70 विद्यार्थी मे 43 छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी तथा 27 छात्र छात्राएं द्वितीय श्रेणी मे उत्तीर्ण हुए है। संस्था के छात्रा करिश्मा साहू ने कक्षा 10 वी बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले एवम संस्था को गौरवान्वित किया है। इसके साथ ही राज्य स्तरीय अंडर -17 खोखो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसके अलावा बाल विज्ञान कांग्रेस,ओलंपियाड,क्विज, विविध शैक्षिक गतिविधियों में संस्था के विद्यार्थियो ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर प्राचार्य संतोष कुमार साहू, व्याख्याता ज्योति ध्रुव, महेन्द्र कंठले, योगेश कुमार गुरुदिवान, शकुन पाटले, बी आर बांधकर, प्रताप सिंह राठौर,उपसरपंच तिलक पटेल, बलदेव पटेल, पालन पटेल, जेठू राम, इंद्रेश पटेल, गेंदलाल पटेल, जेठू राम, एवम एसएमसी के सदस्य,अभिभावक गण उपस्थित थे।


