ChhattisgarhDurgTrending NewsViralखास-खबर

धमधा देवरी संकुल में हुआ प्राचार्य की विदाई, उत्कृष्ट शिक्षक व विद्यार्थी को किया गया सम्मानित

दुर्ग : विकासखंड धमधा अंतर्गत देवरी में संपन्न हुआ संकुल स्तरीय शिक्षक विदाई एवं स्वागत सम्मान समारोह, संकुल प्रभारी श्रीमती समृद्धि ताम्रकार एवं संकुल समन्वयक डाम्हर साहू के मार्गदर्शन में सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री आर के साहू एवं युक्तियुक्तकरण से स्थानांतरित शिक्षक श्रीमती संगीता गुप्ता व सहायक शिक्षक श्री अंजोर दास मधुकर को भारतीय परंपरा अनुरूप तिलक लगाकर,पुष्पहार,साल,थाली लोटा,प्रतीक चिन्ह एवं उपहार प्रदान कर बहुत ही भव्य रूप भावभीनी विदाई दी गई।


संकुल में आगंतुक शिक्षक श्री इंतेसाब अहमद खान,श्रीमती साधना चन्द्राकर, श्रीमती श्रद्धा अग्रवाल, श्री रामकृष्ण चन्द्राकर का स्वागत सम्मान किया गया।

श्री आर के साहू ने अपने उद्बोधन में अपने शिक्षकीय जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि शिक्षक एक दीपक की तरह होता है जो स्वयं जलकर दूसरों को ज्ञान से प्रकाशित करता है। शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है। जो समाज के सर्वांगीण विकास में अग्रणी होता है। हमें अपने पूरी शिक्षकीय जीवन में समर्पण भाव से,कर्तव्यनिष्ठ होकर,ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने इस सम्मान के लिए सबका आभार व्यक्त किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा


संकुल के विभिन्न शालाओं से आए बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से समा बांधा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथि,जनप्रतिनिधि, अधिकारी,पालक व शिक्षकों ने सराहा।

उत्कृष्ट शिक्षक एवं विद्यार्थी का किया गया सम्मान

विगत दो वर्षों में बोर्ड परीक्षा के कक्षा 10 में उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले छः विद्यार्थी को प्रथम 3100 द्वितीय 2100 तृतीय 1100 की राशि प्रदान की गई। गौरतलब हो कि श्री हलधर साहू जो की ग्राम देवरी के ही निवासी हैं वर्तमान में समग्र शिक्षा कार्यालय रायपुर में प्रोग्रामर के पद पर कार्यरत है। उनको यह प्रेरणा उनके प्रबंध संचालक श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा जी(भा.प्र.से.-2009) से मिली। उन्होंने अपने गांव के जिस सरकारी स्कूल से पढ़कर आगे बढ़े हैं। वैसे ही ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी आगे बढ़े इस उद्देश्य से उनके द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है।

बोर्ड परीक्षा परिणाम हाई स्कूल देवरी                 2023-24
प्रथम मालती साहू 89%
द्वितीय रुपाली सेन  85.5%
तृतीय गायत्री 80%                    
                        2024-25
प्रथम सूर्या वर्मा 85.66%
द्वितीय पुष्पेंद्र बंजारे 83.83%
तृतीय खुशी सेन 83.5%

प्रतियोगी परीक्षाओं नवोदय एवं राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा चयनित बच्चे घनश्याम कुर्रे, ऊपेंद्र कुमार बंजारे, मधुबाला गायकवाड़, डिंपल पटेल जया वर्मा एवं उनको कड़ी मेहनत से मार्गदर्शन करने वाले शिक्षक श्री गिरिराज लक्ष्मी आनंद सिन्हा, श्री दुर्गा प्रसाद साहू, श्रीमती लीना सिन्हा नंदवाय का प्रतीक,चिन्ह,मेडल,एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

विशेष कार्य करने वाले शाला हुए सम्मानित

संकुल अंतर्गत प्रत्येक शालाओं की अलग अलग विशेषताओं के नाम से अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं। उनकी इस उत्कृष्टता के लिए संकुल की ओर से उनको प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।

उत्कृष्ट शाला सम्मान


HSS देवरी – बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम हेतु “”
MS नंदवाय – अनुशासन एवं प्रतियोगी परीक्षाओं  में उत्कृष्ट कार्य हेतु
MS देवरी – सह-संज्ञानात्मक एवं TLM निर्माण के क्षेत्र में उत्कृष्ट  कार्य हेतु
PS नंदवाय – डिजिटल तकनीक का बेहतर उपयोग एवं प्रतियोगी परीक्षा में उत्कृष्ट कार्य हेतु 
PS देवरी – व्यवस्थित शाला भवन निर्माण एवं बागवानी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु
PS भरनी – सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य हेतु
PS नंदेली – संस्कारित बच्चे एवं स्वच्छ शाला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु
PS  भिंभौरी – TLM निर्माण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु “

कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ब्लॉक के अधिकारी गण


इस कार्यक्रम में ब्लॉक के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया था। जिनके माध्यम से संकुल अंतर्गत सेवानिवृत्त,स्थानांतरित शिक्षकों की विदाई आंगतुक शिक्षकों का स्वागत,उत्कृष्ट विद्यार्थी, शिक्षक,शाला को सम्मानित किया गया।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी अपने उद्बोधन में कहा कि संकुल में इस तरह के आयोजन एक अच्छी परम्परा है। जिसमें हम अपने बड़े बुजुर्गों वरिष्ट शिक्षकों का सम्मान करते हैं। निश्चित रूप से उनका पूरे शिक्षकीय जीवन काल का सार अनुभव उनका आशीर्वाद नए पीढ़ी को हस्तांतरित होती है। इससे हमारा आत्मीय जुड़ाव सुदृढ़ होता है। यह सम्मान एक अविस्मरणीय पल होता है।

इस परम्परा के निर्वहन को इसी तरह बरकार रखने हेतु संकुल परिवार को बधाई देता हूं।

विकासखंड में देवरी संकुल विभिन्न कार्यों में एक विशिष्ट स्थान रखता है। इस विशिष्टता को बनाए रखने के लिए हम सबको बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर अपने कार्य के प्रति सजग,ईमानदारी, जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करना होगा।

इस अवसर पर ग्राम सरपंच सावित्री साहू,विमल ताम्रकर,नरेश पिपरिया, चोवाराम,सरजूदास मानिकपुरी,गजानन्द, ओंकार,मनहरण यादव,ज्वाला साहू, केशो साहू,संकुल के समस्त संस्था प्रमुख उमेश्वरी,अनुसुइया धार्मिक,उधोदास वैष्णव,देवी प्रसाद धीवर,झनक ठाकुर शिक्षकगण-मीनाक्षी वर्मा,रुबिन्दर कौर,केशर ठाकुर,प्रतिभा पाण्डेय,हेमा पटेल,शेफाली शाह,प्रदीप राजपूत,उमेश सोनी,ज्योति जुगनार,विनोद भारद्वाज,बासन पोटाई, संगीत मजगौरी एवं शाला प्रबंध समिति सदस्य, जनप्रतिनिधि,अधिकारीगण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page