प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन को राज्य अलंकरण 2025 में डॉक्टर अब्दुल कलाम सम्मान से सम्मानित किया


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
विधायक वैशाली नगर भिलाई रिकेश सेन ने बधाई दी कहा आप हमारे समाज के गौरव है बहुत बहुत बधाई
19 साल के अविस्मरणीय कार्यों के लिए डॉक्टर अब्दुल कलाम सम्मान से सम्मानित किया गया

छुईखदान ब्लाक के तीन शिक्षकों को मिला राज्य अलंकरण 2025 सम्मान
तुलेश्वर कुमार सेन शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना को डॉक्टर अब्दुल कलाम सम्मान
शैलेश कुमार सोनी प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला नवागांव लोधी को नागार्जुन सम्मान
कुंभलाल जंघेल शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पद्मावतीपुर को स्वामी विवेकानंद सम्मान
प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा द्वारा राज्य अंलकरण समारोह में 100 से अधिक शिक्षकों का हुआ सम्मान

खैरागढ़ छुईखदान गण्डई – प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा, छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य अलंकरण 2025 का भव्य आयोजन 08 सितम्बर 2025 को प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन, अकादमिक भवन, राखी मोड़ (चरमुड़िया), कुरूद, जिला धमतरी में किया गया। यह कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक चला। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, प्रकृति संरक्षण, विज्ञान प्रचार-प्रसार, स्वच्छता, स्वास्थ्य, कला, संस्कृति, समाज सेवा, महिला सशक्तिकरण, रूढ़िवाद उन्मूलन, अंधविश्वास निर्मूलन एवं जन-जागरूकता जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 100 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं समाजसेवकों तथा 10 बाल वैज्ञानिक छात्रों का सम्मान किया गया। शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना संकुल केन्द्र घिरघोली विकास खंड छुईखदान जिला केसीजी छत्तीसगढ़ के राज्य पाल शिक्षक सम्मान 2023 से सम्मानित शिक्षक प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन एक पैर दिव्यांग होकर भी कभी हार नहीं माना अपने बैसाखी से चलते हुए विगत 19 साल से शिक्षकीय कार्यों के साथ समाज को बदलने के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से साधना, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वालंबन, पर्यावरण, नारी जागरण एवं व्यसन मुक्ति कुरीति उन्मूलन जैसे कार्यों की प्रशिक्षण प्राप्त करके नशा मुक्ति अभियान चला रहे हैं जिसमें नशा मुक्ति अभियान प्रचारक के रूप में नशा मुक्ति उद्बोधन, फ्लेक्स चित्र प्रदर्शनी, नशा मुक्ति रैली, प्रोजेक्टर से व्यसन से बचाएं सृजन में लगाएं फिल्म प्रदर्शन,स्कूल, पंचायत, ग्राम, नगर और सामाजिक,शासकीय आयोजनों में करते रहते हैं।अपने साहित्य लेखन में हिन्दी और छत्तीसगढ़ी भाषा को आधार बनाकर गद्य और पद्य लिखकर कर समाज की विभिन्न सामाजिक समस्याओं और आसपास की वर्तमान परिस्थितियों पर कलम चला रहे उनकी शैक्षिक जीवन पूर्णता संघर्ष भरा रहा है प्रथम नियुक्ति,प्रथम स्कूल,प्रथम शिक्षक,आजादी के 59 साल बाद भी शासकीय तीन बोरिंग के अलावा कुछ भी नहीं शासकीय नवीन प्राथमिक शाला बसंतपुर कुम्हरवाड़ा संकुल केन्द्र बकरकट्टा जिला राजनांदगांव से नौकरी की शुरुवात उसके बाद शासकीय प्राथमिक शाला पैलीमेटा और अब शिक्षक विहीन पुरेना हर पल हर दिन एक नई चुनौतियों से भरा रहा है,युवाओं के लिए कैरियर निर्माण की कक्षा, छोटे बच्चे हेतु बाल संस्कार शाला बड़े बच्चों हेतु जीवन जीने की कला,विद्यार्थी ही नहीं आसपास जो भी मिल जाए उसे प्रेरित करते हैं,हर पल लोगों को नशा मुक्ति एवं फिजूल खर्ची से बचने हेतु प्रेरित करते हैं उनके इन्हीं संघर्षों और शिक्षा के लिए किए जा रहे नवीन प्रयासों के लिए उन्हें राज्य अलंकरण 2025 में डॉक्टर अब्दुल कलाम सम्मान से सम्मानित किया गया अपने अविस्मरणीय संघर्षों को मंच से साझा किया कार्यक्रम में चयनित शिक्षकों को मंच पर बैठाकर वैदिक मंत्रों के साथ दूध मिश्रित जल से चरण प्रक्षालन किया गया। इसके पश्चात तिलक चंदन लगाकर महाआरती की गई तथा मोमेंटो, मेडल और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह के विशेष अतिथि पद्मश्री अजय मंडावी ने कहा कि ‘मैं मूर्तियों को नहीं गढ़ता, इंसानों को गढ़ता हूँ। शिक्षक वही है जो समाज के लिए इंसान गढ़ता है। प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा भी यही कार्य कर रही है, जो लोगों में वैज्ञानिक सोच और जन-जागरूकता को बढ़ा रही है।’ मुख्य अतिथि डा. हित नारायण टंडन (सहायक प्राध्यापक, प्राणी विज्ञान विभागाध्यक्ष, गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुरूद) ने कहा कि इस प्रकार का सम्मान शिक्षकों को जीवनभर के लिए प्रेरणा देता है। नीरज वर्मा (इसरो साइंस एक्टिविस्ट, महाराष्ट्र) ने बस्तर क्षेत्र के चयनित छात्र-छात्राओं को श्रीहरिकोटा भ्रमण कराने की महत्वाकांक्षी योजना की जानकारी दी। मुख्य अतिथि डा. हित नारायण टंडन (सहायक प्राध्यापक व विभागाध्यक्ष, प्राणी विज्ञान, गुरु घासीदास महाविद्यालय, कुरूद) ने कहा कि इस प्रकार का सम्मान शिक्षक बनने के गौरव को और गहरा करता है। वहीं इसरो साइंस एक्टिविस्ट नीरज वर्मा ने बस्तर के छात्रों को श्रीहरिकोटा भ्रमण कराने की योजना पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिषेक शुक्ला ने की। मंच पर कालिदास नाकाड़े (यंग खगोल विज्ञान समूह, नागपुर), श्रीमती रश्मि वर्मा (आर.के. साइंस सेंटर, नागपुर), नितिन कुमार पटेल (अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन, भोपाल), संजीव सुर्यवंशी (नवाचार गतिविधि समूह, छत्तीसगढ़) व मोतीलाल देवांगन (प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
समारोह में महर्षि वशिष्ठ सम्मान, सरस्वती पुत्र सम्मान तथा उत्कृष्ट विद्यालय सम्मान भी चयनित व्यक्तियों व संस्थानों को प्रदान किए गए।
संस्था के विज्ञान संचारकों – लखन लाल साहू, विद्यामती साहू, अशोक जंघेल, भुनेश्वर मरकाम, संध्या कुशल, संदीप सेन, मनीष अहीर, सहित कार्यकारिणी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन समीक्षा गायकवाड़ एवं कुमार मण्डवी ने किया। अतिथियों एवं सम्मानित शिक्षकों को मोमेंटो, मेडल और श्रीफल भेंट किए गए।
यह सम्मान समारोह केवल एक आयोजन न होकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने और अन्य लोगों को प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर बन गया।इस सम्मान के लिए जिला शिक्षा अधिकारी लाल जी द्विवेदी,विकास खंड शिक्षा अधिकारी रमेंद्र डड़सेना,सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी गिरेंद्र सुधाकर, बी आर सी दुष्यंत कुमार शर्मा,संकुल प्राचार्य सुनील यादव,संकुल समन्वयक जीo आरo टंडन,सामाजिक पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष पुनीत राम सेन ,प्रदेश सचिव भुवन लाल सेन,प्रदेश महिला प्रकोष्ठ सुश्री मोना सेन,कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष लोकनाथ सेन,केश कला शिल्प बोर्ड अध्यक्ष नंद कुमार सेन, पूर्व विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मी नारायण सेन, सांसद प्रतिनिधि देवशरण सेन,जिला अध्यक्ष शेष नारायण शांडिल्य ,जिला सचिव लोकेश सेन ,महिला प्रकोष्ठ निशा सेन ,सेन संगवारी मंच परमानंद सेन हरेंद्र उमरे पूरी टीम,परिवार एवं मित्रगण सहित शिक्षक संगठन एवं संकुल परिवार ने बधाई और शुभकामनाएं दी।तुलेश्वर कुमार सेन वर्तमान में अपने सर्व सेन नाई समाज में भी दखल रखते हैं कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष है और राजनांदगांव जिला के जिला अध्यक्ष है।