हाई स्कूल नेऊर में चोरी प्राचार्य ने दर्ज कराया एफआईआर

कुई-कुकदुर- कुकदुर थानांतर्गत हाई स्कूल नेऊर में चोरी हो गया है प्राचार्य ने बताया कि स्कूल के सफाई कर्मचारी जब स्कूल पहुंचा तो देखा कि स्कूल भवन के बाहर लगे 3 नग सीसी टीवी कैमरा नहीं है अंदर लगे 02 सीसीटीव्ही कैमरा भी नहीं है तथा स्कूल के प्रायोगिक कक्ष एवं स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ है जहा के प्रोजेक्टर तीन सायकल एवं प्रायोगिक सामान नहीं है व स्कूल का सामान बिखरा हुआ है प्राचार्य लोकसभा चुनाव ड्युटी के बाद दिनांक 27.04.2027 को स्कूल जाकर देखा तो सामने मुख्य गेट का चैनल गेट खुला हुआ था, प्रायोगिक कक्ष स्टोर रूम में लगा। ताला टूटा हुआ था तथा क्रमांक 1 के खिड़की का सिटकनी टूटा हुआ था। स्कूल भवन में लगे कैमरा एवं अन्य सामान 1/ सीसीटीव्ही कैमरा 05 नग15000 रु., 2 प्रोजेक्टर सोनी कम्पनी का किमत 40000 प्रोजेक्टर बाक्स किमत 2000 रु. 4/ नग सायवान फोहीनूर कंपनी का किमत 12000 रु., 5/ प्रायोगिक सामाग्री एसिड, मानाईट प्रोजेक्टर, कम्पाउंड माइको स्कोप, इलेक्ट्रिक मेट्रोस्कोप वगैरह किमत करीब 15000 रु. जुमला किमती 84000 रु.का था जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्कूल भवन के बाहर लगे कैमरे को निकालकर, स्कूल के मुख्य चैनल गेट को फैलाकर अंदर प्रवेश कर, कक्ष का ताला तोड़कर स्कूल कक्ष में लगे कैमरे अन्य सामाग्रीयों को चोरी कर लिया गया है। जिसका एफ आई आर कुकदुर थाने में दर्ज कराया गया है।
