प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवती साहू से आजीविका गतिविधि एवं कार्यों के संबंध पर चर्चा



AP NEWS AAP ki awaaz vishwhwaraj Tamrakar District Byoro Chief KCG

जिले की सेवती साहू जलगांव में लखपति दीदी सम्मान समारोह एवं संवाद कार्यक्रम में हुई शामिल
खैरागढ़ 25 अगस्त 2024// महाराष्ट्र के जलगांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में लखपति दीदी सम्मान समारोह एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें जिले के विकासखंड छुईखदान के गांव कोहलाटोला निवासी सेवती साहू शामिल हुईं। छतीसगढ़ से केवल दो लखपति दीदी का चयन उक्त कार्यक्रम के लिए हुआ था। माननीय प्रधानमंत्री जी ने सेवती साहू से उनके आजीविका गतिविधि एवं कार्यों को लेकर संवाद किया एवं आगे बढ़ने की शुभकामना दी। प्रमुख सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रीमती निहारिका बारिक, ज़िला कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं ज़िला ग्रामीण विकास प्रशासन की ओर से सेवती साहू की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गई।
लखपति दीदी सम्मान समारोह कार्यक्रम का प्रसारण आयोजन जिले में ब्लॉक स्तर एवं संकुल संगठन स्तर पर किया गया। लगभग 1000 स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने प्रसारण को देखा। कार्यक्रम में उत्कृष्ठ आजीविका गतिविधि करने वाली लखपति दीदी एवं लखपति सी.आर.पी. को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। 65 स्व-सहायता समूह को 15000 रू की दर से 9.75 लाख रुपए चक्रीय निधि एवं 79 स्व-सहायता समूह को बैंक क्रेडिट लोन की राशि 218.30 लाख रुपए बैंकों के माध्यम से स्वीकृत एवं वितरण किया गया।