पंडरिया : बाल कौशल प्रतिस्पर्धा में प्राथमिक शाला केशली गोड़ान बना ओवरऑल चैंपियन

पंडरिया : बाल कौशल प्रतिस्पर्धा में प्राथमिक शाला केशली गोड़ान बना ओवरऑल चैंपियन

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया- बिरकोना संकुल में तीन दिवसीय बाल कौशल प्रतिस्पर्धा का आयोजन केशलीगोड़ान के क्रीड़ांगन में जनप्रतिनिधियों, उच्च अधिकारियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों की प्रेरणा पद उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थानेश्वर जयसवाल जी जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 13 सभापति जनपद पंचायत पंडरिया, विशिष्ट अतिथि श्री राजकुमार नेताम जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 4 , ग्राम पंचायत केशली गोड़ान के सरपंच श्रीमती ढ़ेलईया अंतू राम पटेल के अध्यक्षता में व विशिष्ट अतिथि गण श्री हुकुम सिँह धुर्वे,श्रीमती सुनीता धुर्वे सरपंच ग्राम पंचायत बिरकोना, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एम. के. गुप्ता, जिला खेल अधिकारी अश्विनी कुमार चंद्राकर, प्राचार्य श्रीमती एन. के. एक्का, विकास खंड स्रोत समन्वयक राम मुरारी यादव, संकुल समन्वयक हमीदुल्लाह खान की गरिमामय उपस्थित रही। दिनांक 29, 30 एवं 31 अक्टूबर को आयोजित इस प्रतिस्पर्धा में बिरकोना संकुल अंतर्गत संचालित 9 प्राथमिक शालाओं के छात्रों ने भाग लिया जिसमें प्राथमिक शाला केशली गोड़ान ओवर आल चैंपियन रहा।
बाल कौशल प्रतिस्पर्धा में प्राथमिक शाला केशली गोड़ान के छात्रों ने एकल एवं सामूहिक खेलों में अपना परचम लहराया जिसमें 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम, कुर्सी दौड़ में प्रथम, गोली चम्मच दौड़ में प्रथम, लंबी कूद में प्रथम, सुलेख में प्रथम, कबाड़ से जुगाड़ में प्रथम, चित्रकला में प्रथम, खो खो बालक प्रथम, खो-खो बालिका प्रथम, कबड्डी बालक प्रथम, तथा 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में द्वितीय ,बोरा दौड़ में द्वितीय, जलेबी दौड़ में द्वितीय, गोली चम्मच दौड़ में द्वितीय, विज्ञान मॉडल में द्वितीय, चित्रकला बालक वर्ग में द्वितीय, रंगोली में द्वितीय, सांस्कृतिक कार्यक्रम में द्वितीय, स्थान प्राप्त कर ओवरऑल चैंपियन रहा।
कार्यक्रम में आसपास ग्राम पंचायतो के जनप्रतिनिधि, शिक्षकों सहित गणमान्य नागरिक, पालकगण माताएं, बहनें, छात्र- छात्राओं की उपस्थिति रही। ओवरऑल चैंपियन बनने पर खेल कोच तुलसी धुर्वे, प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे, शिक्षक सत्येंद्र नाथ प्रताप सिंह, श्रीमती लता चांदसे, श्रीमती शिखा श्रीवास्तव, रसोईया गणेश धुर्वे, मनोज धुर्वे सफाई कर्मचारी, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यगण, पालकों, एवं ग्रामवासियों ने बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस शानदार उपलब्धि पर विद्यार्थियों में हर्ष व्याप्त है।


