प्राथमिक शाला दुल्लापुर का प्राथमिक शाला खैरझिटी खुर्द को मिला सहयोग

प्राथमिक शाला दुल्लापुर का प्राथमिक शाला खैरझिटी खुर्द को मिला सहयोग

कवर्धा। शासकीय प्राथमिक शाला दुल्लापुर और खैरझिटी के शिक्षकों ने सामूहिक सहभागिता का उदाहरण प्रस्तुत किया है। कवर्धा जिले में एक ओर जहां अनेकों विद्यालय और वहां के विद्यार्थी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। वहीं शासकीय प्राथमिक विद्यालय खैरझिटी के बच्चों को बैठने के लिए शिक्षकों की सामूहिक सहभागिता से बेंच व टेबल की व्यवस्था की गई है। साथ ही साथ विद्यालय के बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़े यह शुभकामनाएं भी दी।
आज एक और सफल दिन की शुरवात हुई, कहते है बात करने से बात बनती है और जब आप किसी अच्छे काम को करने को सोचते है तो सहयोग के लिए लोग जुड़ते जाते है। ऐसा ही शासकीय प्राथमिक शाला दुल्लापुर की प्रधान पाठिका राखी दुबे, किरण जोशी, दुलेश साहू के सहयोग से प्राथमिक शाला खैरझिटी को ग्यारह नग टेबल दिया गया।
प्रधान पाठक वोकेश नाथ योगी ने बताया कि दुल्लापुर प्राथमिक विद्यालय के द्वारा हमारे विद्यालय को ग्यारह नग टेबल दिया गया है। टेबल पुराने होने के कारण उसमे कुछ सुधार का कार्य कराना है जिसे हम स्वयं के पैसे से ठीक करवाएंगे। इस विशेष सहयोग हेतु शासकीय प्राथमिक शाला खैरझिटी खुर्द के प्रधान पाठक वोकेश नाथ योगी ने दुल्लापुर प्राथमिक विद्यालय का आभार व्यक्त किया। ग्रामीण क्षेत्र में छोटे-छोटे बच्चे जो कालांतर से जमीन में ही बैठ कर विद्या ग्रहण करते थे। अब टेबल बेंच में बैठ कर काफी उत्साहित होंगे।
इस विशेष सहयोग में अर्जुन मेरावी,चंद्रशेखर शर्मा,नंदकुमार घोरमरे ,और उत्तम राजपूत ने इस ओर पहल करके बात करना प्रारंभ किया,जो आज सफल हुआ।