ChhattisgarhKabirdham
प्राथमिक शाला डबरी एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत शाला परिसर में दो कदम का पौधा लगाया

प्राथमिक शाला डबरी एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत शाला परिसर में दो कदम का पौधा लगाया
AP न्यूज़: प्राथमिक शाला डबरी में नवप्रवेशी बच्चों व शाला के वर्तमान अध्यनरत छात्रों ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत शाला परिसर में दो कदम का पौधा लगाया.इस अवसर पर प्रधानपाठक श्री होरीलाल गबेल ने कहा जीवन में हम माँ का कर्ज कभी चुका नहीं सकते हैं. प्रकृति भी माँ है.
इसकी रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है.पेड़ धरती पर ईश्वर का दिया अनुपम उपहार है. हमें जीवन में अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए. श्री गबेल ने पेड़ के अनेकों फायदे बच्चों को बताया. इस अवसर पर शिक्षक श्री फागुराम साहू व बच्चे उपस्थित रहे.