कुंडा: रात्रि में संदेहास्पद स्थिति में घुमते व्यक्ति के विरूद्ध किया प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

कुंडा: रात्रि में संदेहास्पद स्थिति में घुमते व्यक्ति के विरूद्ध किया प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

Ap न्यूज़: डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर निगाह रख कार्यवाही किये जाकर आपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगाये जाने निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के परिपालन में नरेन्द्र कुमार बेन्ताल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया द्वारा पण्डरिया अनुविभाग के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को कार्यवाही किये जाने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में दिनॉंक 15.04.2022 की रात्रि में पुलिस चौकी दामापुर से टीम गठित कर क्षेत्र में सघन गस्त किये जाने हेतु पुलिस पार्टी रवाना कर गस्त किया गया। गस्त दौरान रात्रि में ग्राम दामापुर पुल, कोदवा मोड़, पंवरजली, कठौतिया रोड में बिना किसी कारण के घुमने वाले व्यक्ति से पुछताछ करने पर अपना नाम पता सही नहीं बताने पर अपने उपस्थिति छुपाने का प्रयास कर रहे थे तथा अपराध घटित करने के नियत से संदेहात्मक रूप से घुमने की अंदेशा पर (1) खेलावन पिता चंद्रशेखर बंजारे उम्र 21 साल साकिन लौंदा थाना पथरिया (2) धनेश्वर पिता बालकृष्ण चेलक उम्र 22 साल साकिन लौंदा थाना पथरिया (3) किशन पिता ईतवारी साकिन खैरा थाना फास्टरपुर (4) राकेश पिता राजकुमार भास्कर उम्र 22 साल साकिन खैरा थाना फास्टरपुर (5) देवराज पिता पंचुराम टंडन उम्र 19 साल साकिन तालम थाना फास्टरपुर (6) युवराज पिता केजूराम गंधर्व उम्र 24 साल साकिन लोरमी बाजार वार्ड नंबर 04 थाना लोरमी जिला मुंगेली के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धारा 109 जा.फौ. के तहत् कार्यवाही किया जाकर ईस्तमाशा माननीय न्यायालय पेश किया गया है।