ChhattisgarhRajnandgaonखास-खबर

खैरागढ़ उपचुनाव में पदमा सिंह की उम्मीदवारी के विरोध में हुए जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष व पदाधिकारी ।

खैरागढ़ उपचुनाव में पदमा सिंह की उम्मीदवारी के विरोध में हुए जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष व पदाधिकारी ।
पत्रकार वार्ता लेकर बताया कि सरपंचों का समर्थन नहीं है स्व: देवव्रत के तलाकशुदा पत्नी को।

राजनांदगांव//खैरागढ़ में आगामी विधानसभा उपचुनाव होना तय है विधायक स्वर्गीय देवव्रत सिंह की तलाकशुदा पत्नी श्रीमती पदमा देवी सिंह चुनाव की दावेदारी के लिए कई जगहों का दौरा कर रही है और यह भी कह रही है कि उन्हें 100 से ज्यादा सरपंचों का समर्थन प्राप्त है । इस खबर से नाराज जिला सरपंच संघ ने राजनांदगांव प्रेस क्लब भवन में पत्रकार वार्ता आहुत कर कर रही उम्मीदवारी हेतु श्रीमती पदमा सिंह की दावेदारी का विरोध शुरू हो गया है। स्थानीय प्रत्याशी को खैरागढ़ विधानसभा की टिकिट वितरण के समर्थन में प्रेस वार्ता राजनांदगांव प्रेस क्लब भवन में जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष वेदराम साहू ब्लॉक सरपंच संघ के अध्यक्ष टीकम, रामाधार वर्मा दुर्गेश साहू और अन्य सरपंचों ने संयुक्त पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को कुछ तार्किक एवं तथ्यात्मक जानकारी प्रस्तुत की है।
की श्रीमती पदमा सिंह बारह वर्ष पूर्व विधायक राजा देवव्रत सिंह से तलाक लेकर लगभग 11 करोड़ रूपये लेकर राजपरिवार एवं क्षेत्र की जनता से समस्त नाता तोड़कर जा चुकी है। विधायक स्व: राजा देवव्रत सिंह ने यह रकम पदमा सिंह को अपनी पुश्तैनी जमीन जायदाद को बेचकर भुगतान किया । रकम प्राप्त कर श्रीमती पदमा सिंह अपना समस्त हक दावा छोड़कर अपनी दुनिया बसाने क्षेत्र की जनता की परवाह किये बगैर ही क्षेत्र की जनता को छोड़कर जा चुकी है। फिर किस हक से वे उम्मीदवारी का और टिकट की हकदारी प्रस्तुत कर रही है।

स्व. विधायक राजा देवव्रत सिंह से समस्त रिश्ता नाता तोडकर तलाक लेकर अपने समस्त हक का भुगतान प्राप्त कर ग्यारह करोड़ रूपये लेकर श्रीमती पदमा सिंह विगत 12 वर्षों से क्षेत्र की जनता से दूर रह रही है क्षेत्र की जनता से उनका कोई संपर्क नहीं है क्षेत्र के आम जन मानस के सुख दुख से भी कोई सरोकार नहीं
श्रीमती पदमा सिंह जो कि विधायक राजा स्व. देवव्रत सिंह से विंगत 12 वर्षो से तलाक लेकर अलग रह रही है, वे पूर्णतः बाहरी व्यक्ति है, जिनका क्षेत्र के किसानों, आम जनता से कोई रिश्ता नाता नही और ना ही कोई संपर्क इस कारण हम बाहरी व्यक्ति का पुरजोर विरोध कर रहे है तथा स्थानीय व्यक्ति जो कि क्षेत्र की जनता के हित में सुख दुख में हमेशा उपलब्ध हो ऐसे व्यक्ति को खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी का टिकट दिये जाने के समर्थन में इस प्रेस वार्ता के माध्यम से संदेश देना बताया

श्रीमती पदमा सिंह को राजा देवव्रत सिंह की पत्नि के रूप में विधानसभा उपचुनाव में खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2006-07 में कांग्रेस पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया था किन्तु इस चुनाव में श्रीमती पदमा सिंह हजार मतों से हार गयी थी जिसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी को उठाना पड़ा था।
हम सरपंच संघ के समस्त अध्यक्षगण छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा खैरागढ़ क्षेत्र के जनहित, कृषक हित, पंचायतों के हितार्थ और सर्वोपरि क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक सुशासन पहुंचाने के कार्य से हम सब एवं क्षेत्र की आमजनता अत्यंत प्रसन्न एवं प्रभावित है। विशेष तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पंच-सरपंच का मान सम्मान बढाया है जिससे हम सब उनके आभारी है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किसानों के हित में धान की राशि रू. 2500 प्रति क्विंटल में खरीदने, गोधन (गोबर) को 2 रूपये प्रति किलो खरीदने जैसे आम जन मानस के लाभार्थ कार्य किये जाने के कारण हम सब अभिभूत है, एवं उनके हर निर्णय में उनके साथ खड़े होना बताया, उन्होने यह मांग कि है की खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में किसी भी समाज किसी भी वर्ग किसी किसी भी जाति के स्थानीय व्यक्ति को टिकट दिया जाए जिससे स्थानीय जनता में हर्ष के साथ क्षेत्र के किसान, नौजवान आमजनता में एक अच्छा संदेश भी प्रसारित होगा। सभी ने पदमा सिंह का बाहरी प्रत्याशी होने के कारण पुरजोर विरोध दर्ज किया हैं। प्रदेश के मुखिया से पत्रकार वार्ता के माध्यम से अनुरोध किया कि स्थानीय व्यक्ति जो कि क्षेत्र की जनता से सीधे तौर पर जुड़ा हो तथा आमजनता के सुख दुख में हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर चल सके को प्रत्याशी बनाया जाता है तो उसे जिताने के लिए दृढ़ संकल्पित है तथा मुख्यमंत्री के साथ खड़े है।
कुछ समाचार पत्रों में यह लेख मिला है कि श्रीमती पदमा सिंह को लगभग 100 सरपंच का समर्थन पत्र प्राप्त हो चुका है जिसका हम सरपंच संघ के अध्यक्षगण पुरजोर विरोध दर्ज कर ऐस समर्थन पत्र जो कि कुछ लोगों को भ्रमित कर लेटर पैड का दुरूपयोग किया गया है एक सिरे से खारिज करते है। ऐसे हथकण्डे अपनाने के कारण हम पदमा सिंह का विरोध करते है। और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आग्रह करते हैं कि वे खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए स्थानीय प्रत्याशी को चुनाव का टिकट प्रदान करें। ताकि क्षेत्र की जनता हमेशा आपकी आभारी रह सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page