सर्व नाई समाज के जिला स्तरीय बैठक में अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी गठन कार्य संपन्न

कुई-कुकदुर- सर्व नाई समाज जिला कबीरधाम का बैठक आज दिनांक 7.9.2023 को संपन्न हुआ जिसमें कबीरधाम जिले के चारों ब्लॉक के प्रमुख सामाजिक जन ,एवं सभी पार/ पिरखा के प्रमुख लोग उपस्थित रहे। सभी की उपस्थिति में इस बात की चर्चा की गई की आगामी जिला अध्यक्ष के चुनाव को लेकर जो अचानक निर्वाचन नियमावली एवं समय सीमा तय की गई है वह असंवैधानिक व सर्वथा अनुचित है । जैसे
१ ,अभ्यर्थी को नामांकन पश्चात प्रचार प्रसार का एक भी दिन का समय नहीं दिया जाना ।
२. मतदाता सूची के बिना केवल आधार कार्ड के आधार से मतदान कराना।
३, अपनी इच्छा के अनुरूप मनमानी ढंग से निर्वाचन नियमावली तैयार करना।
४ अपनी किसी भी बात को मनवाने के लिए स्वयं निर्णायक बन जाना।इस प्रकार उक्त सभी जो नियम व शर्ते हैं वह समाज हित में न होकर केवल कुछ लोगों के निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए बनाया गया नियम है। जिसमें सुधार की आवश्यकता समझते हुए सर्वनाई समाज भवन जिला कबीरधाम में बैठक आहुत कर निर्वाचन नियमावली में सुधार करने की बात की गई परंतु जिन लोगों द्वारा यह निर्वाचन नियमावली प्रस्तुत किया गया था । वह इसमें सुधार करने से इनकार कर दिये। इसलिए बैठक में उपस्थित सभी सामाजिक जनों ने यह निर्णय लिया की जो व्यक्ति समाज के बातों का अवहेलना करता हो, अवमानना करता हो, केवल अपने को चतुर और समाज के लोगों को कठपुतली समझता हो अपनी उंगली के इशारे पर पूरे समाज को नाचाना चाहता हो। ऐसे उद्दंड और मनमानी करने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति चाहे जो भी हो कभी समाज का भला नहीं कर सकता। इसलिए उपस्थित सभी प्रबुद्ध जनों ने कहा कि गलत ढंग से किए जा रहे ऐसे निर्वाचन का हम बहिष्कार करते हैं और हम सब मिलकर के आज ही अपना जिला अध्यक्ष चुनेंगे ।इस विषय पर व्यापक विचार विमर्श कर ,गहन चिंतन मनन कर समाज को एक नई दिशा देने के लिए सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया।
यह निर्णय लिया गया कि पूर्व जिला उपाध्यक्ष *श्री कपिल श्रीवास रहमान कापा ब्लॉक पंडरिया* को सर्वनाई समाज जिला कबीरधाम हेतु आगामी 3 वर्ष के लिए जिला अध्यक्ष चुना जाए इस बात को सुनते ही उपस्थित सभी लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ अपनी सहमति दी एवं गुलाल लगाकर माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री कपिल श्रीवास ने उपस्थित सभी लोगों के सहमति से अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए *उपाध्यक्ष* १. कपिल श्रीवास/ कोदूराम श्रीवास रामनगर कवर्धा।
२. श्री नंद श्रीवास/ श्री रामेश्वर श्रीवास पांडातराई । *कोषाध्यक्ष* -श्री विनोद कुमार श्रीवास /श्री बलराम श्रीवास पांडातराई ।
*सचिव* -श्री अशोक श्रीवास /श्री केशव श्रीवास सूरजपुर नवागांव लोहार।
*सह सचिव*- श्री कमल चंद्र सेन /श्री लाल जी चंद्रसेन पौनी पंडरिया।
*संचालक*- श्री मन्नू लाल चंद्रसेन/ श्री गोकुल चंद्रसेन हथमुड़ी ।
*सहसंचालक* -श्री संतोष श्रीवास /श्री कली राम श्रीवास पोलमी पंडरिया। को भी चुना गया। तत्पश्चात सभी ने एक दूसरे को फल एवं मिठाईयां खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की।

