World
क्रिसमस की तैयारी…पड़ गई यूक्रेन पर भारी, रूस ने कर दी भीषण बमबारी

Russia Attacks On Kherson: यूक्रेन का खेरसोन शहर हजार जख्मों और घावों को लिए क्रिसमस की तैयारी में जुटा था। लोग उत्सव के बहाने अपने पुराने जख्मों के दर्द को कम करने की उम्मीद से बाजारों में जुटे थे। रूसी हमले से बची-खुची दुकानों और बाजारों को क्रिसमस के लिए सजाया जा रहा था।