ChhattisgarhKabirdham
बिपतरा में 10 फरवरी से 13 दिवसीय रुद्र महायज्ञ की तैयारी जोरों से

बिपतरा में 10 फरवरी से 13 दिवसीय रुद्र महायज्ञ की तैयारी जोरों से

ग्राम बिपतरा में पूर्व की भांति इस वर्ष भी श्री रूद्र महायज्ञ का आयोजन तैयारी को लेकर तैयारी जोरों से चल रहा है।10 फरवरी से 23 तक चलेगा। तैयारी में मुख्य रूप से यज्ञाचार्य श्री शिवबिलास शर्मा जी, गिरधर चंद्राकर, रामजी चंद्राकर,हरिहर चंद्राकर ,राधेश्याम चंद्राकर, व्यास चंद्राकर, भानुप्रताप चंद्राकर, व समस्त ग्रामवासी सहयोग में लगे हुए हैं ।