माँ अन्नपुर्णा देवी मंदिर (गरगरा घाट) पहाड़ में नवरात्रि की तैयारी जोर शोर से


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
मां अन्नपूर्णा देवी मंदिर रास पैलीमेटा ,,
मां अन्नपूर्णा ज्योति कलश स्थापना प्रति वर्ष जिसमें कुवार नवरात्रि और चैत्र नवरात्रि में प्रज्जवलित किया जाता है माता की मंदिर रास पहाड़ में विराजमान है मान्यता है कि यह मंदिर प्राचीन काल से विराजमान है। लोगो की आस्था का प्रतीक है। यह लोग दूर दूर से माता की दर्शन करने आते हैं। माता की दर्शन मात्र से लोगो का दुख दूर हो जाता है। मंदिर समिति के लोग नवरात्रि की तैयारी में जुटे हुए है । इस मौके पर सुखनंदन साहू ,कासीराम पोर्ते, नरेश कुंभकार ,नेहरू जंघेल, बोधन जंघेल, मोहित वर्मा , नरेश मांडवी , खेमलाल जघेल, शंकर यादव , हेमलाल यादव , होरी जघेल, ललित यादव , अशोक नेताम , विनोद पोरते सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे ,,,l