राज्योत्सव की तैयारी पूरी, विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर दीप प्रज्जवलित कर करेंगी सांस्कृतिक व राज्योत्सव का शुभांरभ।
राज्योत्सव मेला में छत्तीसगढ़ी स्कूली बच्चों के साथ-साथ छालीवुड स्टॉर नीतिन दूबे देंगे अपनी शानदार प्रस्तुति
मेले में तीस से अधिक विभागों की लगाई जाएगी प्रदर्शनी, बैकर्स भी लगाएंगे अपने-अपने स्टॉल, शुभ निवेशकों की मिलेगी जानकारी
कवर्धा, 31 अक्टूबर 2021। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस एक नवम्बर को कवर्धा के आचार्य पंथ श्री गृंथमुनि नाम साहेब शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय मैदान में राज्योत्सव मेला का आयोजन किया जाएगा। राज्योत्सव के मुख्यअतिथि पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर होगी। विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर द्वारा विधिवत दीप प्रज्जवलित कर राज्योत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। एक दिवसीय राज्योत्सव के आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने राज्योत्व की तैयारियों का अंतिम रूप दिया। राज्योत्सव में विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार शर्मा, कवर्धा जनपद अध्यक्ष श्रीमती इंद्राणी चन्द्रवंशी, केडा सदस्य श्री कन्हैया अग्रवाल, छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य श्री गणेश योगी, कृषक कल्याण परिषद भगवान पटेल, छत्तीसगढ़ शांकंभरी बोर्ड के सदस्य श्री हरी पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
एक दिवसीय राज्योत्सव मेले में इस बार छत्तीसगढ़ की कला-सांस्कृति पर आधारित खुबसुरत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छंटा बिखरेगी। मेले में कबीरधाम जिले में संचालित अलग-अलग स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं राज्योत्सव की खुबसुरती बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ी स्टॉर नीतिन दुबे अपने सुपर-डुपर छत्तीसगढ़ी गीतों की प्रस्तुति देंगे। राज्योत्सव मेले में छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों पर आधारित तीस से अधिक अलग-अलग विभागों की स्टॉल लगाने की तैयारी चल रही है। आयोजन स्थल पर जिले के नागरिकों की छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। वहीं बैकर्स भी अपने-अपने स्टॉल लगाएं और बैकिंग सुविधाओं के साथ-साथ शुभनिवेशों के बारे में जानकारी भी ले सकते है।
इस बार राज्योत्सव के अवसर पर जनसामान्य गढ़कलेवा के स्टाल में छत्तीसगढ़ी लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा पाएंगे। सभी स्टाल में नागरिकों को शासकीय योजनाओं तथा उपलब्धियों की जानकारी मिलेगी। महिला स्वसहायता समूह के स्टाल में दीपावली की सजावट के लिए सामग्री विक्रय के लिए उपलब्ध रहेंगे। वहीं राज्योत्सव में कृषि, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनसंपर्क विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, वन विभाग, मत्स्य पालन, पशु चिकित्सा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग, सहकारिता एवं श्रम विभाग, क्रेडा विभाग, आयुष विभाग सहित विभिन्न विभागों के अलावा व बैंकर्स द्वारा स्टाल लगाया जाएगा।