World
Prayuth Chan-ocha: क्यों रो रहे हैं थाईलैंड के प्रधानमंत्री? जानिए तस्वीर में छुपी दर्द की उस कहानी को, जिसे झेल रहा है पूरा देश

Prayuth Chan-ocha: प्रयुथ के विरोधियों का तर्क है कि उन्होंने एक ऐसे कानून का उल्लंघन किया है, जो प्रधानमंत्री को आठ साल तक पद पर रहने की अनुमति देता है। प्रयुथ ने 24 अगस्त 2014 को आधिकारिक रूप से प्रधानमंत्री का पद संभाला था। ऐसे में उनका आठ साल का कार्यकाल पूरा हो गया है।