प्रयास विद्यालय रायपुर में कक्षा 9वीं के लिए दस्तावेज़ सत्यापन की तिथियां घोषित

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़, 12 जुलाई 2025//
प्रयास आवासीय विद्यालय रायपुर में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 9वीं में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु चयनित विद्यार्थियों की सूची विभागीय वेबसाइट https://eklavya.cg.nic.in पर जारी कर दी गई है। चयनित विद्यार्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए निर्धारित तिथि एवं समय पर प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय, गुढ़ियारी, रायपुर में स्वयं एवं अपने अभिभावक के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री स्वर्णिम शुक्ला ने बताया कि
प्रवेश प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने हेतु वर्गवार सत्यापन तिथियां निर्धारित की गई हैं। विशेष पिछड़ी जनजातियों के विद्यार्थियों के लिए 15 जुलाई, अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 16 जुलाई, अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए 17 जुलाई, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य वर्ग एवं अल्पसंख्यक वाले विद्यार्थियों के लिए 18 जुलाई को सत्यापन आयोजित किया जाएगा। सभी दिन सत्यापन का समय प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक निर्धारित किया गया है।
दस्तावेजों सत्यापन के लिए प्रवेश पत्र, सक्षम राजस्व अधिकारी द्वारा जारी निवास एवं जाति प्रमाण पत्र, वर्ष 2024-25 कक्षा 8वीं में प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र, शाला स्थानांतरण या शाला छोड़ने का प्रमाण पत्र, मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी चिकित्सीय प्रमाण पत्र, सिकलसेल जाँच प्रमाण पत्र, 2 पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो एवं यदि परिवार नक्सल प्रभावित है तो पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से साथ लानी होगी।
उन्होंने ने कहा है कि मेरिट सूची में चयनित विद्यार्थियों की अनुपस्थिति की स्थिति में प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को रिक्त सीटों पर प्रवेश का अवसर प्रदान किया जाएगा।