6 वीं वाहिनी कैंप कुंडपानी में की गई शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा

6 वीं वाहिनी कैंप कुंडपानी में की गई शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा

चिल्फ़ी घाटी : 6 वीं वाहिनी छ. स.बल रायगढ़ की बी कम्पनी थाना चिलफीघाटी अंतर्गत कैम्प कुंडपानी में पदस्थ है।बी कंपनी के अधिकारी, कर्मचारीयों के द्वारा एवं जनसहयोग से पुलिस कैंप कुंडपानी में शिव मंदिर निर्माण पुलिस अधीक्षक तथा 6 वीं वाहिनी रायगढ़ के सेनानी/ सहायक सेनानी के मार्ग दर्शन में शिव मंदिर का निर्माण किया गया है।इस मंदिर में भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग स्थापित कर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्राण प्रतिष्ठा पूरे विधि विधान के साथ किया गया इस शुभ अवसर वृहत रुप में भंडारा का आयोजन भी किया गया।इस शुभअवसर पर श्री शलभ कुमार सिन्हा, भा. पु.से. पुलिस अधीक्षक कबीरधाम, थाना प्रभारी चिलफी, बी कंपनी के कंपनी कमांडर श्री ए. एस. चौहान, प्लाटून कमांडर श्री एस. आर. मेहरा, श्री कनहैया राम, एवं कंपनी के अधिकारी कर्मचारी तथा आसपास के बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।उक्त कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा कंपनी के समस्त अधिकारी, कर्मचारीयों को बधाई दी |
