ChhattisgarhINDIAखास-खबर

प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन ने प्राथमिक शाला पुरेना में तो सरपंच गीता खरे ने आंगनबाड़ी में ध्वजारोहण किया

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

खैरागढ़ छुईखदान गण्डई – शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना संकुल केन्द्र घिरघोली विकास खंड छुईखदान जिला केसीजी में सर्व प्रथम शाला परिसर से प्रभात फेरी भारत माता की जय ,छत्तीसगढ़ महतारी की जय,तिरंगे झंडे की जय,स्वतंत्रता दिवस अमर रहे,महात्मा गांधी की जय,जय जवान जय किसान नारों के साथ ग्राम भ्रमण के लिए प्रस्थान किया उसके बाद लोग शामिल होते गए पूरे ग्राम भ्रमण के पश्चात पुन: शाला परिसर वापस आए शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना में सभी लोग एकत्रित होकर ध्वज पूजन की उसके बाद अमर शहीदों को नमन किए श्रद्धा सुमन अर्पित किए तत्पश्चात प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन ने सभी की अनुमति से ध्वजारोहण किया राष्ट्र गान करने के बाद झंडे को सभी लोगों ने सलामी दी आंगन बाड़ी परिसर में ग्राम पंचायत मुरई के सरपंच श्रीमती गीता बाई खरे ने ध्वजारोहण किए उपस्थित अतिथियों का स्वागत सम्मान करने के बाद बच्चों के द्वारा देश भक्तिपूर्ण रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया सरपंच जी ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं और आशीर्वाद देते हुए बच्चों को कहा आप सभी लोग भी बढ़िया से पढ़ लिखकर अपना,अपने माता पिता गुरुजनों और इस ग्राम का नाम रोशन करने का प्रयास करना । पंच बिसेसर जंघेल ने गांव वालों से कहा कि इसके जैसे गुरुजी हर गांव में नहीं आता है हम सबका सौभाग्य हैं जो प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन हमारे ग्राम में आए हैं विगत तीन साल से हम सब इनके द्वारा स्कूल,स्कूल के बच्चों और ग्राम के युवा बुजुर्ग,महिला सब के विकास के लिए प्रयास करते हैं हम सभी लोगों को मिलकर इनके कार्यों और योजनाओं में बढ़ चढ़कर सहयोग करना चाहिए हर पल इस और स्कूल के बच्चों के लिए सोचते हैं। ग्रामीण भरत जंघेल ने सभी को अपनी स्वरचित देश भक्तिपूर्ण कविता सुनाया और लोगों को प्रेरित किया कार्यक्रम के अंत में प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन ने कहा कि जब भी आप लोगों को स्कूल में बुलाया जाता है तो समय निकालकर जरूर आए गुरुजी से अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई समस्या आदि पर चर्चा करना चाहिए किसी कारण उपस्थित नहीं हो सकते तो मुझे फोन करके जानकारी और मार्गदर्शन कीजिए स्कूल की सारी गतिविधियों को आप लोगों को भेजते रहता हूं ताकि शाला की होने वाली गतिविधियों से अवगत होते रहे सहायक शिक्षक गोकुल राम वर्मा ने बच्चों की पढ़ाई लिखाई और नवोदय विद्यालय की तैयारी के संबंध में बताया ग्राम पटेल राजकुमार जंघेल शाला एस एम सी अध्यक्ष राम किशुन जंघेल और सरपंच पति समय लाल खरे ने भी लोगों को शाला से जुड़ने की अपील की आज के कार्यक्रम में सरपंच गीता खरे,ग्राम पटेल, एस एम सी अध्यक्ष एवं सदस्य, पंचगण,रसोइया,स्वीपर सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष पालक गण एवं छात्र छात्राएं शामिल हुए प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन ने कहा कि आप सभी लोग ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई लिखाई जरूर कीजिए छोड़ दिए हैं तो उसे प्राइवेट कीजिए शिक्षा कभी व्यर्थ नहीं जाता है न चोर चोरी कर सकता है न कोई बांट सकता है।
शिक्षा सत्र 2024/2025 में कक्षा पहली से पांचवी तक व अन्य क्षेत्रों में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त बच्चों को स्मृति चिन्ह मोमेंटो देकर सम्मान किया गया आप सभी के प्रति आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page