प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना WDC 2.0/2 पंडरिया योजना अंतर्गत पौध रोपण दिवस सह प्रशिक्षण कार्यक्रम ,परियोजना अंतर्गत संचालित जलग्रहण समिति-पुटपुटा में आयोजित ।

कुई-कुकदुर – आज दिनाँक 21.08.2023 को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना WDC 2.0/2 पंडरिया योजना अंतर्गत पौध रोपण दिवस सह प्रशिक्षण कार्यक्रम ,परियोजना अंतर्गत संचालित जलग्रहण समिति-पुटपुटा में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण जनों को पौधारोपण के महत्व के सम्बंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया व अधिक से अधिक वृक्षारोपण एवं पर्यावरण सरंक्षण हेतु प्रोत्साहित किया गया ।
कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ,ग्रामीण जन एवं जलग्रहण अधिकारियों की गरिमा मयी उपस्थिति में पौधरोपण एवं पौध वितरण किया गया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से श्रीमती सुमीर पुसाम, क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य, श्री कृष्णा पुसाम, जनपद सदस्य, श्री अखिलेश दत्त दुबे,सहा.संचालक कृषि सह परियोजना अधिकारी,श्री विवेक मिश्रा, WCDC सदस्य,जलग्रहण प्रकोष्ठ जिला कबीरधाम,श्रीमति चित्ररेखा बारवे ,सरपंच ग्रा.प.पुतपुटा,श्री डी. पी.तिवारी (सेवा निवरित ADO), श्री पटेल सर् ,इंजीनियर सह WDT ,दिनेश खरे ,wdt एवं समस्त जलग्रहण समिति अध्यक्ष/सचिव उपस्थित रहे।






