अनिश्चितकालीन आंदोलन को स्थगित कर जिले के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने लिया जोइनिंग

अनिश्चितकालीन आंदोलन को स्थगित कर जिले के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने लिया जोइनिंग
AP न्यूज पंडरिया
छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष सोनबाई बंजारे, जिला सचिव लक्ष्मी लता धागेश, जिला उपाध्यक्ष, परियोजना अध्यक्ष अंजू अवस्थी, एवं जिला के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओ ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने जो बजट,6 तारिख को पेश किए हैं उसको सभी कार्यकर्ता सहायिका मिनी आंगनबाड़ी पूरा आंशिक स्वागत करते हैं हाम संयुक्त मंच के तत्वाधान से 6 फरवरी 2023 से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर थे जिससे हमारी मांगों की आंशिक पूर्ति पश्चात दिनांक 7 मार्च से हम सभी जिले भर की समस्त कार्यकर्ता सहायिका अपने कार्य/दायित्व में लौट गए हैं।
छत्तीसगढ़ प्रदेश हमारा धनधान्य खनिज संपदा से भरपूर यहां तक हीरे की खदान है फिर भी लोग गरीब है आज 75 साल के आजादी में महिलाओं को रोड पर आना पड़ा उसके बावजूद भी हमारी प्रमुख 6 मांगों में से एक भी मांग पूर्णता नहीं हुआ। एक मांग में मात्र आंशिक मांग पूर्ति हुआ क्योंकि हमारी बहने गरीब परिवार से आते हैं मां के बाद एक दूसरी मां की भूमिका आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता सहायिकाओ की होती है उन सभी बहनों की ममत्व ने इस आंशिक मांग पूर्ति पर भी भूपेश सरकार को आंशिक धन्यवाद देते हैं।