सहसपुर लोहराथाना क्षेत्रं फेसबुक पर दोस्ती की ,शादी का झासा दे कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी ,5 आरोपी गिरप्तार

कवर्धा :-सहसपुर लोहरा थाना क्षेत्र में शादी का झासा देकर एक महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है !
पीड़िता महिला की शिकायत पर मामले में 5 लोगो को गिरप्तार किया गया है धारा 342, 376,(2) (एन ),506,34 के तहत आरोपियों को जेल भेज दिया गया है
सहसपुर लोहरा टी आई अनिल शर्मा के मुताबित आरोपी अजय पिता नारायण शुक्ला ( 35) ग्राम गौरमाटी का रहने वाला है
आरोपी शादीशुदा यही और पत्नी उसके अलग रह रही है टॉक को लेकर क़ानूनी प्रक्रिया चल रही है!
इस बिच आरोपी फेसबुक के माध्यम से एक अन्य महिला से दोस्ती की शादी का झासा देकर उकत
महिला को अपने घर ले आया जहां उसके साथ दुष्कर्म किया !पीड़ित महिला को आरोपी के शादीशुदा
होने की बात चली तो उसने थाने में शिकायत कर दी !पुलिस ने आरोपी अजय समेत परिवार के 5 सदस्यों
को गिरप्तार किया है !