बोड़ला : दीपिका ठाकुर के नेतृत्व में मड़मड़ा में सकारात्मक बदलाव, विशेष जन्मदिन की शुभकामनाएँ

बोड़ला : दीपिका ठाकुर के नेतृत्व में मड़मड़ा में सकारात्मक बदलाव, विशेष जन्मदिन की शुभकामनाएँ

टिकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : ग्राम पंचायत मड़मड़ा की मुखिया दीपिका ठाकुर के कार्यों को लेकर पहले भी समाचार प्रकाशित हो चुके हैं। बीते लगभग दस महीनों में उनके नेतृत्व में कई मानवीय और सामाजिक कार्य सामने आए हैं, जिनकी जानकारी पहले ही सार्वजनिक रूप से आ चुकी है।
पूर्व में आई खबरों के अनुसार, गांव में किसी परिवार में मृत्यु होने पर पीड़ित परिवार को ₹5000 की नगद सहायता दी गई। इसी तरह गांव की बुजुर्ग महिला मालती निर्मलकर, जो लंबे समय से कठिन परिस्थितियों में जीवन व्यतीत कर रही थीं, उन्हें रहने योग्य एक छोटा सा सुरक्षित भवन उपलब्ध कराया गया। ग्राम पंचायत क्षेत्र में अन्य सहयोगात्मक और सामाजिक कार्य भी किए गए हैं, जिनका उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को राहत देना रहा है। ये सभी बातें पहले ही समाचार माध्यमों में सामने आ चुकी हैं।
मुखिया दीपिका ठाकुर के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें विशेष शुभकामनाएँ दी गईं और उनके अच्छे स्वास्थ्य व उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
पंच प्रतिनिधि केशव सिंह ठाकुर ने कहा—
“12 जनवरी को होगा जन्मदिन ऐसे महान विभूति का, दीपिका जी के जनसेवा के काम ऐसे चमक रहे हैं, जैसे सुबह की पहली धूप!
आपका हर दिन खुशी और सफलता से भरा रहे। जनसेवा में आपका जज़्बा हम सभी के लिए प्रेरणा है।”
उपसरपंच नारायण जायसवाल ने भी कहा—
“दीपिका ठाकुर जी के कदम जहां पड़े, वहां विकास और खुशहाली बिखरे। हमारी तरफ से ढेरों शुभकामनाएँ। आगे भी इसी जोश और सेवा भाव के साथ काम करती रहें।”

