प्राइवेट परीक्षा के लिए दिवाली व चुनाव के बाद भी नहीं खुला पोर्टल

प्राइवेट परीक्षा के लिए दिवाली व चुनाव के बाद भी नहीं खुला पोर्टल

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग इस साल स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा फार्म जमा करने अब तक पोर्टल नहीं खोल सका है। दिवाली और विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद भी परीक्षा विभाग निर्णय नहीं ले सका है। विश्वविद्यालय में लगातार व्यवस्था खराब होती जा रही है। युवाओं में इसे लेकर गहरी नाराजगी पनप रही है।
स्थिति यही रही तो आने वाले दिनों में छात्रों की मुश्किलें बढ़ेंगी। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग प्राइवेट (स्वाध्यायी) के आवेदन फार्म अमूमन अक्टूबर या नवंबर के प्रथम पखवाड़े में प्रक्रिया आरंभ कर देता है। कोरोना महामारी के बाद से लगातार व्यवस्था खराब हो रही है। समय पर परीक्षा आवेदन के लिए पोर्टल नहीं खुल पा रहा।
नए परीक्षा नियंत्रक डा.तरुणधर दीवान के आने के बाद उम्मीद थी कि युवाओं की समस्या कम होगी। अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है। शिक्षण सत्र 2022-23 स्वाध्यायी परीक्षा के लिए अब तक निर्णय तो दूर, बैठक तक नहीं हुई है। जबकि दिसंबर में स्नातक और स्नातकोत्तर की सेमेस्टर परीक्षा, जनवरी में प्रायोगिक परीक्षा होनी है। इसके साथ ही फरवरी-मार्च में मुख्य परीक्षा प्रस्तावित है। यही स्थिति रही तो विश्वविद्यालय एक बार फिर अकादमिक कैलेंडर से पिछड़ जाएगा।
50 हजार युवा लगाए हैं टकटकी
त्योहारी और चुनावी सीजन समाप्त होने के बाद युवा अब पढ़ाई की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं। एक महीना बीत चुका है, लेकिन अभी तक स्वाध्यायी के परीक्षा फार्म को लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं है। जानकार बताते हैं कि विश्वविद्यालय में अकादमिक और प्रशासनिक स्थिति बेहद लचर हो चुकी है। युवाओं के भविष्य को लेकर किसी को चिंता नहीं है। कालेजों की ओर भी कोई ध्यान नहीं है। बता दें कि इस साल 50 हजार से अधिक नियमित छात्र पंजीकृत हैं। नियमानुसार जितनी संख्या नियमित की होती है उतनी ही संख्या स्वाध्यायी में होती है।
स्नातक और स्नातकोत्तर स्वाध्यायी छात्रों की परीक्षा को लेकर तैयारी है। संभव है कि दिसंबर के प्रथम सप्ताह तक पोर्टल ओपन हो जाएगा। किसी तरह की कोई समस्या नहीं है। परीक्षा समय पर होंगे।