चोर के साथ चोरी का सामान खरीदने वाले पोंडी के मन्ना कबाड़ी को भेजा जेल

चोर के साथ चोरी का सामान खरीदने वाले पोंडी के मन्ना कबाड़ी को भेजा जेल
कवर्धा थाना कोतवाली का सराहनीय कार्य चोरों और चोरी का समान खरीदने वाले कबाड़ी के दिमाग मे बैठेगा चोर करने व समान बेचने का डर

कवर्धा :– प्रार्थी प्रवीण केशरवानी पिता तारानाय केशवानी उम्र 42 साल साकिन होलीकास स्कूल के पिछे का थाना कवर्धा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया राईस मिल सिंधनपुरी मेन रोड में है दिनांक 15.08.2021 को दोपहर 01.00 बजे राईस मिल का मेन गेट 15 अगस्त पर्व होने के कारण खुला हुआ था तभी अज्ञात चोर द्वारा मेरे राईस मिल के कैम्पस के अंदर प्रवेश कर कैम्पस में रखे लोहे का मोटर का आरमेचर एवं फुल्ली किमति करीबन 30000 रूप्ये को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।सउनि दिनेश झारिया , प्रआर .309 महेश वर्मा , आरक्षक 494 गज्जु , 337 कोसरिया का टीम बनाकर निरीक्षक मुकेश सोम के निर्देशन में पता तलाश किया गया । पता तलाश दोरान मुखबीर की सुचना पर कि ग्राम पोड़ी का राकेश गुप्ता एवं विधिविरुद्ध संघर्षरत बालक ग्राम सिघनपुरी के राईस मिल से लोहा चोरी किये है सुचना प्राप्त होने पर घटना स्थल का मौका निरीक्षण में राईस मिल में लगे सीसी कैमरा की तस्दीक की गई जिसमें विधिविरुद्ध संघर्षरत बालकएवं राकेश गुप्ता ग्राम पोड़ी का राईस मिल में घुसते एवं लोहे के मोटर का आरमेचर एवं पुल्ली को ले जाते दिखे जिसे पता तलाश कर ग्राम पोड़ी से राजेश गुप्ता एवं नरेन्द्र नट को पुछताछ हेतु थाना कवर्धा लाये जो पुछताछ में जुर्म स्वीकार कर लोहे के समान को पोड़ी के मन्ना ऊर्फ मुश्ताखुद्दीन के कबाड़ी के पास 700 रूपये में बेचना बताये और 700 रूपये को आपस में बाट कर खाने पिने में खर्च कर बचे पैसे को अपने घर पोड़ी में रखना बताये आरोपी राकेश गुप्ता से 100 रुपये एव मन्ना उर्फ मुश्ताखुट्टीन कबाड़ी दुकान वाले से चोरी के समान को ग्राम पोड़ी जाकर मन्ना उर्फ मुश्ताखुद्दीन से पुछताछ कर राकेश गुप्ता एवं विधिविरुद्ध संघर्षरत बालक द्वारा बेचे गये चोरी के समान को निकालने कहा गया जो मन्ना उर्फ मुश्ताजुद्दीन द्वारा अपने कबाड़ी के समान से दो जग राकेश एवं विधिविरुद्ध संघर्षरत बालक के द्वारा बेचे लोहे के समान को निकाल कर पेश किया जिसे समक्ष गवाहों के वजह सबुत जप्त कर कब्जा पुलिस द्वारा लिया गया । जप्त समान एवं मन्ना उर्फ मुश्ताखुद्दहीन , राकेश गुप्ता , विधिविरुद्ध संघर्षरत बालक को थाना कवर्धा लाकर गिरफ्तारी का कारण बताकर धारा 379,414,34 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से दिनांक 18.08.2021 को आरोपी राकेश गुप्ता , मन्ना उर्फ मुश्तामुद्दीन एवं विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दिया गया । मामला अजमानतीय होने से एवं विवेचना अपूर्ण होने समय की आवश्यकता होने से आरोपी राकेश गुप्ता , मन्ना उर्फ मुश्ताखुद्दीन एवं विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को ज्यूडिशियल रिमाण्ड में न्यायालय पेश किया गया है।