रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस के नेताओं के द्वारा बिजली के मुद्दों को लेकर प्रेस वार्ता की गई। जिसमें कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गिरिश देवांगन, संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी सहित अन्य नेता मौजूद रहे।
शैलेश नितिन ने कहा कि बिजली को लेकर बीजेपी के दो बड़े नेता ने प्रेस वार्ता कर कहा कि प्रदेश सरकार में अब बिजली महंगी हो गई है, लेकिन आज कोयला का दाम भी मंहगा हो गया है। लगातार मोदी सरकार की जो मंहगाई है ये उसी का नतीजा है कि आज प्रदेश में बिजली मंहगी हो गई है। रमन सरकार में पंद्रह साल में नौ बार बिजली की दरें बढ़ाई गई है।
नितिन ने कहा कि बीजेपी के नेता छत्तीसगढ़ में नहीं बल्कि दिल्ली में जाकर मोमबत्ती जलाकर मोदी सरकार को जगाने का काम करें। साथ ही कहा कि प्रदेश में बन रहे मड़वा पॉवर प्लॉट बनने के बाद प्रदेश में बिजली की कई समस्या बिल्कुल खत्म हो गई है।
गिरिश देवांगन ने कहा कि जब से प्रदेश सरकार बनी है तब से प्रदेश सरकार जनता के हित में काम करने का काम कर रही है। प्रदेश के लगभग छ: लाख से ज्यादा लोगों को मुफ्त बिजली देने का काम भूपेश सरकार कर रही है। भाजपा के नेता प्रदेश की विकास को पचा नहीं पा रहे हैं। सरकार की योजना का लाभ सीधे आम लोगों के हाथ में आ रहा है। छत्तीसगढ़ में भाजपा दिशा हीन हो चुकी है।