थाना सिंघनपुरी पुलिस ने छात्र- छात्राओं को दी अभिव्यक्ति एप की जानकारी, अपराधों पर अंकुश लगाने क्षेत्रवासियों को किया जागरूक

थाना सिंघनपुरी जंगल क्षेत्र के ग्राम मोतिमपुर हाई स्कूल के स्कूली छात्र/छात्राओं को अभिव्यक्ति ऐप एवं बालक बालिकाओं के अधिकारों के विषय में दी गई आवश्यक जानकारी
वनांचल क्षेत्र को महिला एवं बालक बालिकाओं से संबंधित अपराधों पर अंकुश लगाने सिंघनपुरी जंगल पुलिस के द्वारा वनांचल क्षेत्रवासियों एवं स्कूली छात्र- छात्राओं को किया जा रहा है जागरूक

कवर्धा। जिले के थाना सिंघनपुरी जंगल पुलिस टीम के द्वारा वनांचल ग्रामवासियों एवं स्कूली छात्र/छात्राओं को अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने तथा महिलाओं एवं बालक बालिकाओं से संबंधित अपराधों पर अंकुश लगाने महिला तथा बालक बालिकाओं को उनके अधिकारों के विषय में आवश्यक जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।

छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए बताया कि किसी प्रकार की समस्या होने पर वह शिकायत के लिए स्वयं थाना नहीं आ सकते तो मोबाइल फोन के माध्यम से थाने को सूचित करें, यदि यह भी संभव ना हो तो अभिव्यक्ति ऐप मोबाइल फोन में डाउनलोड कर बिना थाना आए अपनी शिकायत अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से दर्ज करा कर उचित निराकरण जल्द से जल्द पा सकते हैं, की जानकारी दी जा रही है।

इसी तारतम्य में बुधवार को थाना सिंघनपुरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मोतिमपुर में थाना सिंघनपुरी स्टॉप द्वारा अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी स्कूल की छात्र छात्राओं को दी गई एवं इसके अतिरिक्त छात्र छात्राओं /बालिकाओं के कानूनी अधिकारों की जानकारी एवं तत्कालीन सहायता प्राप्ति हेतु अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से सहायता एवं शिकायत दर्ज कर बिना थाना तक पहुंचे शिकायत का निराकरण प्राप्त कर सकते हैं, इस सम्पूर्ण विषय में आवश्यक जानकारी दी गई है।
इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद शुक्ला, तथा स्कूली शिक्षक गण एवं थाना टीम से प्र.आर.249 शैलेन्द्र चन्द्रवंशी, 70-80 स्कूली छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे।