थाना प्रभारी विकास बघेल साल्हेवारा पुलिस निजात अभियान शिविर आयोजित कर ग्राम पंचायत रामपुर में नशा के विविध किस्म को ग्रामीणों को विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुये नशा से दूर रहने जागरूक किया

थाना प्रभारी विकास बघेल साल्हेवारा पुलिस निजात अभियान शिविर आयोजित कर ग्राम पंचायत रामपुर में नशा के विविध किस्म को ग्रामीणों को विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुये नशा से दूर रहने जागरूक किया

साल्हेवारा/रामपुर – पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के दिशानिर्देश एवं अनुविभागीय अधिकारी गंडई प्रशांत खांडे जी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी साल्हेवारा के कुशल नेतृत्व में 13-02-2022 को रामपुर में नशा के विविध किस्म के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि आज का युवा पीढ़ी नशे के गिरफ्त में बुरी तरह फंसते जा रहे है जो बहुत बड़ी चिंता का विषय है ।पहले के बुजुर्ग सिर्फि बीड़ी गुड़ाखु का सेवन करते थे लेकिन आज का युवा तरह तरह के नशीली पदार्थो का सेवन कर असमय मौत के शिकार हो रहे है एवं बड़ी बड़ी बिमारियों को आमंत्रित कर रहे है । नारकोटिक्स ड्रग के तहत अफीम गांजा चरस कोंकीन हेरोइन कोरेक्स टेबलट भांग आदी खतरनाक नशीले चीजों का सेवन कर रहें है ।ऐसे सामाजिक बुराइयों को जड़ से खत्म कर विकसित समाज की निर्माण करने की जरुरत है राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक महोदय ने निजात अभियान शिविर आयोजित कर ग्रामों में नशा मुक्ति अभियान छेड़ा है जो पुलिस विभाग का अनुकरणीय पहल है ।निजात का मतलब है मुक्ति का नशे से कैसे मुक्त हो नशे को छुट्टी करने का नशा मुक्त समाज निर्माण करने का अवैध रुप से संचालित नशे के विरुद्ध मुहिम चलाने का पुलिस से जन सहयोग कर शिक्षित समाज का उदय करने का पुलिस से मित्रता स्थापित कर सामाजिक बुराइयों के प्रति कृत संकल्पित होकर सभ्य समाज को नई दिशा देने का आम जनता से मजबुत रिश्ता बनाकर अवैध कारोबार पर लगाम लाने शिंकजा कसा जा सकता है ग्राम वासी थाना प्रभारी विकास बघेल टी आई साल्हेवारा के इस संबोधन से भाव विभोर सुनते रहे एवं समय समय पर ऐसे शिविर आयोजित करते की बात कहे जिसे बघेल साहब ने स्वीकार करते हुये आने वाले समय में और बड़ा शिविर आयोजन करने पर राजी हो गये ।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी महिला पुरुष सरपंच महेंन्द्र यादव ,रामपुर ,ग्राम पटेल धनसिंह शहरे , चन्द्रभूषण यदु जानकार बांहे ,रमेश बांहे ,छन्दुलाल यदु पारस शहरे , पुष्प कुमार यदु ,दिनेश साहु सरपंच कोसमर्रा ,दिनेश बोरकर सरपंच कोपरो दिलीप मानिकपुरी चोभर एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी महिला पुरुष आदि मौजुद रहें


