थाना गंडई,जिला केसीजी पुलिस ने दिखाई तत्परताबुजुर्ग महिला के आंखो में परिजनों को पाकर छलका खुशी के आंसू


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
🚨 सराहनीय कार्य के लिए केसीजी पुलिस टीम को दी आशीर्वाद
जिला केसीजी 13 सितम्बर की रात को करीबन 10 बजे डायल 112 कमांड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई की केसीजी जिले के गडई थाना क्षेत्रांतर्गत C4 से इवेंट प्राप्त हुआ, इवेंट मिलने पर तत्काल डायल 112 की गाड़ी को तत्काल रवाना किया गया। 112 टीम के द्वारा रवाना होकर एवं घटनास्थल पहुंचकर कॉलर से संपर्क किया कॉलर ने बताया कि एक महिला जो की 80 साल की है जो की नर्मदा एवं चकनार के बीच अपना रास्ता भटक गई है जिसे उनके घर तक पहुंचाना है, बिना समय गंवाए डायल 112 बुजुर्ग महिला के पास जाकर नाम पता पूछा गया जो अपना नाम रजवंती पटेल पति धुरवाराम पटेल उम्र 80 साल साकिन वार्ड नंबर 10 पटेल पारा गंडई की रहना बताई, जिसे तत्काल डायल 112 के माध्यम से सकुशल घर वालों को सुपुर्द किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में आरक्षक 287 सुनील नेताम चालक एवन साहू का सराहनीय योगदान रहा।