थाना गंडई – अवैध शराब बिक्री हेतु अधिक मात्रा में ले जाते आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार



दिनांक 09.03..2024
थाना गण्डई जिला -खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
कुल 19 पौवा देशी प्लेन शराब 3.42 बल्क लीटर शराब एवं शराब बिक्री रकम 160 रू. किया गया जप्त पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई त्रिलोक बसंल (भापुसे), के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के दिशा निर्देश में अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 09.03.2024 को थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक भीमसेन यादव के नेतृत्व में थाना स्टॉफ द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने के लिये शराब ले जाने वाले की सूचना पर टीम तैयार कर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही करते हुये अत्यधिक मात्रा में शराब रखकर ग्राहकों का ईतजार कर रहे ईश्वर गंधर्व पिता कृपाराम गंधर्व उम्र 27 साल साकिन लिमों थाना गंडई जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई को बस स्टैण्ड गंडई के पास अवैघ रूप से शराब बिक्री करते 19 पौवा देशी प्लेन शराब एवं शराब बिक्री रकम 160 रू. के साथ पाये जाने पर गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अपराध क्र0 70/24 धारा 34(1)(ब) आबकारी एक्ट के अंतर्गत विधिवत् कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना गंडई से सउनि मयाराम नेताम, आरक्षक मनोज बंजारे, अनिल नाथ योगी का सराहनीय योगदान रहा है।