राजधानी के विधानसभा थाना क्षेत्र में भाजपा नेता कबाड़ी के ठिकानों पर पुलिस की छापेमार कार्रवाई,भारी मात्रा में सरकारी व अवैध लोहा बरामद
कबाड़ी अर्जुन अपने आप को भाजपा नेता बताता है
सालों से कर रहा था अवैध लोहे का कारोबार
,
रायपुर,छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के आने के बाद कबाड़ियों पर पुलिस विभाग का आए दिन एक्शन देखने को मिलता रहता है,इसी कड़ी में सालों से अपने आप को धरसीवां विधानसभा मंडल उपाध्यक्ष BJYM कबाड़ी का काम करने वाला अर्जुन नामक व्यक्ति के यहां पत्रकारों के द्वारा नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत के बाद विधानसभा पुलिस द्वारा छापे मार कार्रवाई की गई जहां उन्हें सरकारी लोहा व बहुत से बोरी में भरा हुआ अवैध लोहे का जखीरा मिला, पुलिस द्वारा जपती से संबंधित समस्त कार्रवाई पूर्ण कर ली गई है,
वहीं अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त दुकान अर्जुन नामक कबाड़ी के द्वारा संचालित की जाती है जोकि धरसीवा विधानसभा मंडल का भारतीय जनता युवा मोर्चा का उपाध्यक्ष है, विधानसभा पुलिस के जपती में सरकारी लोहा व पायलट, आयरन, पिग आयरन, स्पंज का जखीरे की मात्रा इतनी जायदा थी कि पुलिस पूरा अवैध लोहा जप्त भी नहीं कर पाई,अब देखने वाली बात होगी शासन प्रशासन अर्जुन नामक कबाड़ी जो अपने आप को भाजपा नेता बताता है उसपर पुलिस द्वारा क्या कार्यवाही की जाएगी,