चोरी के अपराध को अंजाम देते हुए रंगे हाथों पकड़े गए 03 आरोपियों को पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

मोबाईल टावर में लगे बैटरी को चोरी करने वाले चोरों के गिरोह को पकड़ने में थाना बोड़ला पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मारुति वैगनआर कार तथा 3 नग बैटरी कीमती 15000/ रुपए को पुलिस ने किया जप्त।
बोड़ला पुलिस लगातार चोरी के वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों पर रखे हुए थे नजर।
कवर्धा।कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ऋचा मिश्रा तथा बोड़ला पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में क्षेत्र में हो रहे चोरी के घटना में अंकुश लगाने थाना बोड़ला प्रभारी निरीक्षक श्री संतराम सोनी के कुशल नेतृत्व में थाने में गठित पुलिस टीम के द्वारा लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग लगाकर क्षेत्र में लगातार जाकर आम जनों से चर्चा कर विभिन्न प्रकार के अपराधों को अंजाम देने वाले आरोपियों के विषय में जानकारी लेकर उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में दिनांक 20/06/2021 को प्रार्थी वीरेद्र द्विवेदी के द्वारा थाना बोड़ला आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि मेरे ग्राम मिनमिनिया मैदान मे लगे एयरटेल कंपनी के टावर मे एक बडी प्लेट मे 24 नग बैटरी लगा हुआ था। जिसमे से तीन नग बैटरी किमती 15000/ रू . को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। की रिपोर्ट पर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारी गणों को अवगत कराया गया जिनसे प्राप्त दिशा निर्देश पर थाने में टीम गठित कर घटना स्थल ग्राम मिनमिनिया जाकर टीम द्वारा जांच की गई तथा उक्त आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था जिस पर पुलिस टीम को वाहन क्रमांक सी.जी. -10 , बी.सी. -5058 एवं 01 नग मोबाईल मिला जिसके आधार पर पतातलाश किया जा रहा था जिस पर संदेही (1)सोनू उर्फ केशरीलाल पिता शोभराम चंद्रवंशी उम्र 21 साल साकिन परसवारा थाना पांडातराई। (2) अनिल उर्फ अरविंद धुर्वे पिता गिरधारी धुर्वे उम्र 21 साल साकिन मड़मडा थाना पांडातराई। (3) बुचरू उर्फ हरिश उर्फ टेकसिंह पिता खेमसिह चौहान उम्र 22 साल साकिन कबराटोला थाना पांडातराई को थाना लाकर पुलिस टीम के द्वारा लगातार पूछताछ किया गया। जिनके द्वारा लगातार अलग-अलग बयान दिया जा रहा था जिस पर आरोपियों को एक साथ बैठाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर उक्त आरोपियों के द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया। तथा पूरा घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी गई, तथा चोरी किया गया 03 नग बैटरी एवं घटना में प्रयुक्त मारुति वैगनआर कार को जप्त कराया गया जिस पर थाने के अपराध क्रमांक- 137/2021 धारा 379, 34 भा. द. वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं विधिवत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना बोड़ला प्रभारी निरीक्षक श्री संतराम सोनी के कुशल नेतृत्व में थाना बोड़ला पुलिस टीम से सउनि . नरेन्द्र सिह ठाकुर , प्र . आर . 160 वासुदेव पैकरा , आरक्षक 764 पुरुषोत्तम वर्मा , आरक्षक 422 नव्हे नेताम , आरक्षक 378 राधेश्याम चंद्रवंशी , आर . 207 जितेन्द्र जायसवाल , 149 अंजोरदास कुरे , आरक्षक 71 उमेश राजपूत , डायल 112 एवं थाना के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है ।