BIG NewsChhattisgarhINDIAKabirdham
पुलिस जन दर्शन कार्यक्रम आज दिनांक 04/03/2022 को पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग एवं पुलिस अधीक्षक डा. लाल उमेंद के द्वारा थाना स/लोहरा मे लगाया जाएगा


कवर्धा: पुलिस जन दर्शन कार्यक्रम आज दिनांक 04/03/2022 को माननीय पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग एवं पुलिस अधीक्षक डा. लाल उमेद के द्वारा थाना स/लोहरा मे लगाया जाना है जिसमे लोहरा अनुभाग के थाना लोहरा सिंघानपुरी रेंगाखार जंगल एवं चौकी चारभाठा क्षेत्र के आप नागरिकों की शिकायत सुनी जाकर तत्काल निराकरन् किये जाने का प्रयास किया जायेगा सभी थाना प्रभारी वा चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र के ऐसे व्यक्तियों को भी आवेदन सहित जन्दर्शन मे लेकर आना सुनिश्चित करे ताकि आम नागरिकों की समस्या का निराकरण त्वरित किया जा सके।