सट्टा लिखते 01 व्यक्ति, शंका के आधार पर 02 व्यक्ति एवं अवैध शराब की बिक्री करते 01 व्यक्ति को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय में किया पेश

सट्टा लिखते 01 व्यक्ति, शंका के आधार पर 02 व्यक्ति एवं अवैध शराब की बिक्री करते 01 व्यक्ति को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय में किया पेश
आरोपी से कुल 800 रू. नगद एवं सट्टा पट्टी किया गया जब्त।
अवैघ रूप से शराब बिक्री करते 01 आरोपी 13 पौवा देशी प्लेन शराब के साथ गिरफ्तार।
नगर में सटोरिये पुलिस को चकमा देकर लिख रहे थे सट्टा पट्टी ।
गंडई पंडरिया:- नए जिले खैरागढ छुईखदान गंडई के पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा,एसडीओपी गंडई प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश पर आज 13 सितंबर मंगलवार को थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक राजेश देवदास व थाना गंडई पुलिस स्टाॅप को भ्रमण पेट्रोलिंग पर निकले थे कि मुखबीर से सूचना मिला कि डिहवार चौक पंडरिया के पास एक व्यक्ति अंको पर रूपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा लिख रहे है कि सूचना पर मौके पर जाकर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया, सट्टा लिखाने आये व्यक्ति पुलिस को आते देख भाग गये सट्टा लिखने वाले समीर खाॅन पिता ईस्लाम खाॅन उम्र 25 साल निवासी वार्ड नं. 03 पंडरिया को पकडकर थाना लाया गया एवं आरोपी के विरूद्ध अपराध की धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया एवं आरोपी के कब्जे से 800 रू नगद व दो नग सट्टा पट्टी व डाट पेन जप्त कर गिरफ्तार किया गया एवं उक्त आरोपी के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धारा 151के तहत् कार्यवाही किया गया तथा शंका के आधार पर वार्ड क्रमांक 09 निवासी आरोपी सलमान खाॅन उर्फ बाबू खाॅन पिता रमजान खाॅन उम्र 28 साल साकिन महामाईपारा गंडई व थानेश्वर सेन पिता रामगोपाल सेन उम्र 24 साल निवासी लालपुर लिमों थाना गंडई के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए धारा 151 के तहत् कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया है एवं जिला मुख्यालय रोड स्थित रेस्ट हाउस गंडई के पास अवैघ रूप से शराब बिक्री करते हुये आरोपी रामलाल बारले पिता मोहन दास बारले साकिन नेवासपुर उम्र 45 साल के कब्जे से 13 पौवा देशी प्लेन शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1) ब आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया।