ChhattisgarhINDIAखास-खबर
अपहृत व्यक्ति का अपहरण करने वाले आरोपियों पर पुलिस चौकी जालबान्धा द्वारा त्वरित कार्यवाही किया गया




पुलिस् चौकी क्षेत्र ग्राम जालबंधा मे एक व्यक्ति का अपहरण करने वाले आरोपीगण को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा गया जेल -- पुलिस अधीक्षक जिला केसीजी त्रिलोक बंसल आईपीएस एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रितेश गौतम तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले , थाना प्रभारी खैरागढ़ अनिल शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी जालबांधा प्रभारी उप निरीक्षक बीरेंद्र चंद्राकर के नेतृत्व में पुलिस चौकी जालबंधा क्षेत्र गिरधर बंजारे पिता इतवारी बंजारे उम्र 40 साल ग्राम जालबंधा ने रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 05.01.24 को शाम करीबन 4:30 बजे प्रार्थी एवं अपहृत् व्यक्ति जयंत भारती और अन्य हमाल् साथी के साथ जालबाँधा तालाब के भं।ठा मे बैठकर पार्टी मना रहे थे की अचानक इनोआ कार मे सोनू यादव एवं उसके साथ अन्य पांच व्यक्ति वहीं पर आकर जयंत भारती को हाथ मुक्का से मार् कर जबरदस्ती कार मे बैठाकर अपहरण कर ले गया की प्रार्थी के रिपोर्ट पर अप0 क्र 0 09/25 धारा 140(3) बी एन् एस क़ायम कर विवेचना मे लिया गया अपहृत् व्यक्ति जयंत भारती को ग्राम चांदखुरी धान् मंडी से बरामद कर कथन लिया गया जो आरोपियों के मेमोरेंडम कथन के आधार् पर सोनू यादव, भीषम देशमुख, चिंटू भारती, श्रवण मरकाम, कोमल वर्मा के विरुद्ध अपराध घटित करने के सबूत पाये जाने से आज दिनांक को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे चौकी जालबाँधा मे पदस्थ स उ नि एम. एल. भांडेकर, आरक्षक 1557 सुरज् शर्मा, आर्0 121 दौलत सिंह मरकाम, आर0 180 राजेंद्र नेताम, आर0 307 गिरिराज कौशिक, चौकी जालबाँधा स्टॉफ की अहम भूमिका रही है lYou cannot copy content of this page