पुलिस चौकी बाजार चारभाठा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम की कार्यवाही52 पत्ती ताश से जुआ खेलते पांच आरोपी गिरफ्तार जप्त नगदी रकम 530 रुपए एवं 52 पत्ती ताश।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग सर के निर्देशन, उप पुलिस अधीक्षक श्री बी.आर.मंडावी, उप पुलिस अधीक्षक HQ श्री पनिक राम कुजुर तथा निरीक्षक मुकेश सोम थाना प्रभारी कवर्धा के मार्ग दर्शन में चौकी प्रभारी नवरतन कश्यप के कुशल नेतृत्व में दिनांक 11.07. 2021 को दौरान जुर्म जरायम पतासाजी के सूचना मिला की ग्राम लासाटोला मे आम जगह पर कुछ जुआरियान 52 पत्ती ताश से रुपए पैसों का दांव लगाकर हार-जीत का जुआ खेल रहे हैं की मौके पर जाकर रेड कार्यवाही किया। ग्राम लासाटोला के आम जगह पर आरोपीयान 01. दिनेश पिता सोनवानी सुगंध उम्र 22 वर्ष 02. हरिचंद भट्ट पिता श्रीराम उम्र 37 वर्ष 03. सहवाग भट्ट पिता शशी उम्र 18 वर्ष 04. पूरन सोनवानी पिता रोहित उम्र 18 वर्ष 05. सिद्धु खेलवार पिता रामप्रसाद उम्र 25 वर्ष सभी निवासी लासाटोला पुलिस चौकी बाजार चारभाठा* पकड़े जिनके पास फड़ से कुल नगदी रकम 530 रुपये, 52 पत्ती ताश एवं जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया ।आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर का पाए जाने से अपराध क्रमांक 00/2021 धारा 13 जुआ एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस कार्यवाही मे चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नवरतन कश्यप, ,प्रधान आरक्षक 296 ओम प्रकाश धुर्वे, आरक्षक , पुनेश्वर मंडावी, शंकर निषाद, तीरथ साहू, दिपेश राजपूत सैनिक राधेश्याम बरवे का सराहनीय योगदान रहा।