नाबालिग लड़की को भगाने मे मदद व रहने छुपने का इन्तेजाम करने वाली रामाडबरी आंगनबाड़ी साहियका जानकीबाई बारले को बचाने मे जुटा पुलिस विभाग

नाबालिग  लड़की को भगाने मे मदद व रहने छुपने का इन्तेजाम करने वाली रामाडबरी आंगनबाड़ी साहियका जानकीबाई बारले को बचाने मे जुटा पुलिस विभाग



महासमुंद :- जिला पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम रामाडबरी लड़का लड़की का मामला सामने आया है नाबालिक लड़की को  बहलाफुसला भगाकर कर  गांव में ले जाकर  उमाशंकर बारले ग्राम पंचायत बम्बुरडीह रामाडबरी निवासी जिसे भगाने में सहयोग नीलकंठ बारले कानूनी नियम के तहत lPC धारा 368 व पास्को एक्ट दोनों के ऊपर लग सकता है जानकीबाई (जामबई) बारले आंगनबाड़ी नाबालिक बच्चों के भाग कर आने की सम्पूर्ण जानकारी होने के उपरांत भी थाने मे जानकारी ना देकर चोरी से उन्हें छुपाये रखा अपने घर मे जगहा ही अलग से एक रूम दिया साथ ही गॉव वालों  को भी गलत जानकारी दी
जानकीबाई बारले रामाडबरी की आंगनबाड़ी साहियका है रामाबड़री निवासी हैं व नीलकंठ बारले वर्ष 45 पिता स्व फगनु और जानकीबाई बारले  सिलतरा चौकी पुलिस अधिकारी के द्वारा क्या कार्यवाही करता है इस दोनों के ऊपर देखने का विषय है अपने घर में नाबालिक लड़की व लड़के को सरंक्षण  दिया जिसका वीडियो भी है सरंक्षण देने वाले पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया है और केस को दबाने का काम किया जा रहा है चौकी मे लड़की लड़का को रखा गया है

सूत्रों की माने तो सिलतरा चौकी से आये पुलिस कर्मचारियों से मुलाक़ात व बात के बाद उन्होंने रामाडबरी आंगनबाड़ी साहियका जानकीबाई बारले व उसके पति को बचाने मे जुटा पुलिस विभाग द्वारा जानकीबाई  को उसके ऊपर केस नहीं बनाने का दिया अस्वासन?*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पांडातराई में लगा निः शुल्क नेत्र जांच और मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर

पांडातराई में लगा निः शुल्क नेत्र जांच और मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर नगर पंचायत पांडातराई में स्वर्गीय श्री रतन साव जी गुप्ता श्री मति अमरीका गुप्ता जी की स्मृति में एमजीएम नेत्र सेवा संस्थान रायपुर के द्वारा गुप्ता धर्मशाला दिन रविवार को एक दिवसीय निः शुल्क नेत्र जांच किया गया. जिसमें […]

You May Like

You cannot copy content of this page