ChhattisgarhKabirdham

पुलिस चौकी दामापुर फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाईल बनाकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस चौकी दामापुर फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाईल बनाकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

AP न्यूज पंडरिया

ऽ आरोपियो ने फर्जी प्रोफाईल बनाकर आवेदक को नौकरी लगाने एवं प्रेम जाल में फंसाकर किया, ठगी की घटना को अंजाम।

ऽ आरोपी पति-पत्नि है, जो फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाईल बनाकर आमजनों को फंसाकर करते है, घटना को अंजाम।

जिला कबीरधाम के पुलिस चौकी दामापुर थाना कुण्डा में ग्राम जैतपुरी निवासी ने शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि करीबन् 01 वर्ष पूर्व से इसके मोबाईल नंबर पर अज्ञात लड़की ने मोबाईल नंबर से काॅल कर तथा व्हाटसएप्प के माध्यम से संपर्क किया तथा आवेदक को प्रेम जाल में फंसाकर शादी करने एवं अच्छी नौकरी दिलवा देने के नाम पर अपने आप को दिल्ली पुलिस विभाग में एवं माता पिता आर्मी में बहन एयरपोर्ट में होना बताते हुये नेहा कानिटकर नाम की युवती ने आवेदक के 03 बैंक खाता में लगभग 1426000 रूपये लेकर ठगी किया गया है, कि उक्त रिपोर्ट के आधार पर पुलिस चैकी दामापुर में अपराध क्रमांक 28/23 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया तथा मामले के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराये जाने पर डाॅ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम, श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं श्री पंकज पटेल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया ने अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए तथा आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर विशेष टीम गठित कर तत्काल रवाना किये जाने निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस चौकी प्रभारी दामापुर सहायक उप निरीक्षक रधुवंश पाटिल के नेतृत्व में आरोपियों की पतासाजी के लिए टीम ग्वालियर मध्यप्रदेश रवाना किया गया। जहां संदेही आशीष शर्मा पिता शिवसेवक शर्मा निवासी जलपुरा थाना अटेर जिला भिंड मध्यप्रदेश वर्तमान पता उरवई गेट ग्वालियर से विधिसंगत् पुछताछ करने पर बताया कि यह वर्ष 2018 से भिंड से ग्वालियर आया है तथा इसने नेहा कानितकर के नाम से फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाईल बनाकर विभिन्न व्यक्तियों को फ्रेंड रिकवेस्ट भेजता था। इसी फर्जी फ्रोफाईल के झांसे में आकर हिमांशु यदू नामक व्यक्ति फंस गया। जिससे चैटिंग, विडियो काॅलिंग एवं बातचीत करता था तथा विडियो एडिट करके किसी माॅडल लड़की का लाईव चैट दिखाकर उससे प्यार मोहब्बत की बातें करता था एवं अपनी पत्नि रानी शर्मा के माध्यम से हिमांशु यदु नामक युवक को चिकनी चुपड़ी बातें कर प्रेम मोहब्बत का झांसा देते हुए पुलिस विभाग की बड़े अधिकारी होने का झांसा देकर छत्तीसगढ़ राज्य में फुड इंस्पेक्टर की नौकरी निकला है।

उसमें नौकरी लगवा देने का प्रलोभन देकर उससे अपने बैंक खाता में करीबन् 17.51 लाख रूपये ट्रांजेक्शन करवाया है तथा उसमंे से 03.25 लाख रूपये वापस हिमांशु के बैंक खाता में भेज दिया है, कि संदेही द्वारा हिमांशु यदू के साथ उक्त घटना को घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी आशीष शर्मा पिता शिवसेवक शर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी जलपुरा थाना अटेर जिला भिंड मध्यप्रदेश वर्तमान पता उरवई गेट ग्वालियर एवं उसकी पत्नी रानी कुमारी पति आशीष शर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी अशोक नगर जिला अशोकनगर मध्यप्रदेश वर्तमान पता उरवई गेट ग्वालियर को विधिसंगत् गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 नग एटीएम कार्ड एवं घटना में प्रयुक्त मोबाईल को जप्त किया गया है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गनिर्देशन एवं दिशा-निर्देश में निरीक्षक आनंद शुक्ला थाना प्रभारी कुण्डा, सहायक उप निरीक्षक रधुवंश पाटिल पुलिस चौकी प्रभारी कुण्डा एवं प्रधान आरक्षक संतोष वर्मा, लक्ष्मीकांत मिश्रा एवं महिला आरक्षक शंकुतला धुर्वे ने सराहनीय कार्य किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page