सट्टा पट्टी लिखकर अवैध धन अर्जित कर रहे 01 आरोपी को थाना कुंडा पुलिस ने किया गया गिरफ्तार
Ap न्यूज पंडरिया, कुंडा : कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नरेन्द्र कुमार बेंताल के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी कुंण्डा निरीक्षक कपिल देव चंद्रा के कुशल नेतृत्व में थाने की टीम को जुर्म जरायम पतासाजी हेतु रवाना किया गया था जिन्हें मुखबिर से सूचना मिला की ग्राम कुंण्डा में आरोपी अपने दुकान के सामने आम जगह पर आरोपी फेकू साहू पिता नंदू राम साहू उम्र 55 वर्ष निवासी कुंण्डा के द्वारा अंको पर रुपए पैसों का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिखकर अवैध धन लाभ अर्जित कर रहा है ,की सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। मौके पर आरोपी सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथों गवाहों के समक्ष पकड़े गए जिनके कब्जे से कुल नगदी रकम 2370/ रुपये, 02 नग सट्टा पट्टी,01 डॉट पेन सहित 10,000/ रुपये का लिखा हुआ सट्टा पट्टी जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से धारा 4 (क) सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी कुंण्डा निरीक्षक कपिल देव चंद्रा के कुशल नेतृत्व में थाना कुंण्डा पुलिस टीम से सहायक उपनिरीक्षक चिंताराम देशमुख, प्रधान आरक्षक बद्री मरकाम, आरक्षक तोरन कश्यप, ललित मंडावी, संजय डोरे का सराहनीय योगदान रहा।