अवैध शराब की बिक्री करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पोड़ी चौकी प्रभारी नवरत्न कश्यप के नेतृत्व में लगातार जुआ, सट्टा, अवैध शराब की बिक्री पर कार्यवाही जारी

पोंडी। पोंडी पुलिस की अवैध शराब की बिक्री करने वाले कोचिए पर कार्यवाही। पोंडी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवरत्न कश्यप के नेतृत्व में लगातार पोंडी चौकी क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री ,सट्टा, जुआ पर कार्यवाही किया जा रहा है जिससे आस -पास के क्षेत्रों में अपराध लगाम लगाया जा सके।
इसी तारतम्य में रविवार को पोंडी पुलिस ने 17 पौवा देशी प्लेन शराब के साथ अवैध शराब की बिक्री करने वाले आरोपी को पोंडी पुलिस ने भोरमदेव शक्कर कारखाना के सामने से गिरफ्तार किया है। दरअसल पोंडी पुलिस को मुखबिर सूचना मिला की भोरमदेव शक्कर कारखाना के सामने से जा रहे व्यक्ति अधिक मात्रा में शराब लेकर अवैध धन अर्जित करने के लिए ले के जा रहा है जिसकी सूचना पर तत्काल पोंडी चौकी प्रभारी नवरत्न कश्यप ने मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की जिसमे आरोपी बल्लू टंडन पिता बक्कू टंडन उम्र 48 वर्ष निवासी रामहेपुर कला के कब्जे से 17 पौवा देशी प्लेन शराब जिसकी कीमत 1360 रु नकदी रकम 200 को पोंडी पुलिस ने जप्त किया है।
वही आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर चौकी लाया गया जहा आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (1) ख आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया और पूरे मामले को पंजिब्ध कर विवेचना में लिया गया। इस कार्यवाही के प्रधान आरक्षक लवकेश खरे, आरक्षक मनहरण, अभिजीत ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा है।
हमारी पुलिस टीम को अवैध शराब बिक्री की नियत से शराब ले जाते व्यक्ति की मुखबिर के माध्यम से सूचना मिलने पर भोरमदेव कारखाने के पास से 17 पौवा देशी शराब के साथ एक 48 साल के आरोपी को गिरफ्तार किया है। – नवरत्न कश्यप, उप निरीक्षक चौकी प्रभारी पोंडी