सड़क हादसे रोकने और बेजुबान को दुर्घटना से बचाने पोड़ी चौकी पुलिस ने पशुओं के गले में लगाया रेडियम बेल्ट

सड़क हादसे रोकने और बेजुबान को दुर्घटना से बचाने पोड़ी चौकी पुलिस ने पशुओं के गले में लगाया रेडियम बेल्ट

पोड़ी। सड़क दुर्घटना में पशुओं की हो रही मौत और एक्सीडेंट को देखते हुए पोड़ी चौकी पुलिस ने पहल की है। दुर्घटनाओं से बचाने के लिए सड़कों पर घुमने वाले पशुओं के गले में रेडियम वाला पट्टा पहनाया है। वाहन चाकलों को दूर से ही पशु के होने का संकेत मिल जाए।रात के अंधेरे में रेडियम का पट्टा चमकने से सड़क पर बैठे पशुओं का पता चल सके. पुलिस की इस पहल से सड़क पर बैठे रहने वाले पशुओं के कारण आए दिन हो रहे हादसों में कुछ हद तक विराम लग सकेगा.जिससे दुर्घटना नहीं हो।
पोड़ी चौकी प्रभारी नवरत्न कश्यप ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उमेद सिंह द्वारा रोड एक्सीडेंट को 50% कम करने के लिए पूर्व में आदेश दिया गया था
इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उईके के निर्देशन में आदेश का पालन करते हुए बरसात के दिनों में लावारिस घूमने वाले बेजुबान जानवर गाय बैल जो आसपास घूमते रहते हैं जो अधिक मच्छर एवं कीचड़ होने के कारण रोड NH-30, पण्डरिया- पोड़ी मुख्य मार्ग में आकर बैठ जाते हैं रात्रि मे छोटी-बड़ी वाहन चालको को गाड़ी के प्रकाश में भी जानवर दिखाई नहीं देते जिसके कारण एक्सीडेंट हो जाता है जिससे बेजुबान जानवर एवं लोगों को जान तक गवानी पडती है तथा वाहनों को क्षति होती है उक्त क्षति को रोकने के लिए एवं रोड एक्सीडेंट को 50% तक कम करने हेतु चौकी प्रभारी पोड़ी उप निरीक्षक नवरत्न कश्यप द्वारा शनिवार को एक अभियान चलाकर लावारिस घूमने वाले बेजुबान जानवरों गाय बैल बछड़ा के गले में रिफ्लेक्टर पट्टा बांधा गया उक्त कार्य में चौकी पौड़ी के समस्त स्टाप का सराहनीय योगदान रहा।
पोड़ी चौकी पुलिस ने अभियान चलाकर पशुओं के गले में रेडियम पट्टी बांधी. उन्होने कहा कि इस पहल में जनता का सहयोग मिलता रहा तो इसी तरह से आगे भी गंभीर समस्याओं का निस्तारण किया जाता रहेगा. पुलिस के इस कार्य की क्षेत्रवासियों ने जमकर सराहना की.
