सट्टा-पट्टी लिखते दो आरोपी को पोड़ी चौकी पुलिस ने किया गिरफ्तार, जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज

जुआरियों में कार्यवाही को लेके खौफ नजर आने लगा है

पोड़ी।पोंडी चौकी पुलिस ने अंक गणित के अंको पर सट्टा खिलाने वाले दो आरोपी को रंगे हाथो सट्टा पट्टी और डाट पेन के साथ गिरफ्तार किया है।पोंडी चौकी प्रभारी नवरत्न कश्यप के द्वारा पोंडी चौकी की कमान सम्हालते हुए लगातार अपराधियों पर लगाम लगाने का काम किया जा रहा है।
पोंडी पुलिस द्वारा सट्टा पट्टी और जुआ खेलने और खिलाने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही होने से अब जुआरियों में कार्यवाही को लेके खौफ नजर आने लगा है।
चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नवरत्न कश्यप ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उमेद सिंह द्वारा अवैध रूप से चल रहे जुआ सट्टा की कार्यवाही करने के आदेश मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उईके के मार्गदर्शन थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक व्यास नारायण चुरेंद्र के पर्यवेक्षण में गुरुवार को जुर्म जरायम पतासाजी दौरान सूचना मिला की ग्राम पोड़ी आम जगह पर कुछ सटोरिया अंकगणित की अंको से 01 का 08 गुना का लालच देकर हार जीत का सट्टा खेला रहा है की सूचना पर मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर आरोपी जगन कुर्रे पिता ईश्वरी कुर्रे उम्र 27 साल निवासी कुसुमघटा, खानू उर्फ खान साहब टंडन पिता मोतीलाल टंडन उम्र 40 साल निवासी प्रभाटोला के पास से 1750 रुपए एवं सट्टा पट्टी डॉट पेन जब्त किया गया है।
आरोपियों का कृत्य धारा 4 का सार्वजनिक धुत अधिनियम का पाए जाने से धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।इस कार्य में प्रधान आरक्षक लवकेश खरे, राजपाल धुर्वे आरक्षक अनिल साहू, अगेश, नरेंद्र चंद्रवंशी, चालाक आरक्षक आसिफ खान सैनिक रमेद्र चंद्रवंशी का सराहनीय योगदान रहा।